सालभर में बस एक बार लगा लें ये एक चीज, पुराने से पुराना दाद जड़ से हो जाएगा खत्म
हमें गर्मियों के मौसम में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं| चाहे वह असहनीय गर्मी हो या उससे जुड़ी समस्या| अक्सर हमें गर्मियों में त्वचा संबन्धित कई समस्याएँ देखने को मिलती हैं, जिसमें से एक दाद और खुजली होती है। दाद और खुजली शरीर के ऐसी भागो में होते हैं जिसको की दूसरों से कहने में भी लोग शरमाते हैं। परंतु यह ऐसी बीमारी हैं जिसका इलाज सही समय पर न किया जाए तो यह आपके लिए एक बड़ी समस्या बन सकती हैं| दाद और खुजली भले ही देखने में छोटी सी समस्या लगे, परंतु जिसको होती है, उसकी हालत खराब हो जाती है।
चर्म रोगों में दाद खुजली सबसे बड़ी समस्या है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपने बहुत सारे उपाय भी कर लिया हैं तथा बहुत सारी दवाइयाँ भी करके आप थक गए हैं फिर भी यह बीमारी आपका पीछा नहीं छोड़ रही हैं तो आइए हम आपको इस बीमारी से छुटकारा पाने का रामबाण उपाय बताते है। वैसे भी दाद और खुजली गंदगी की वजह से होती है अर्थात अंगो की ठीक ढंग से सफाई ना करना ही इस बीमारी की वजह होती हैं परंतु कई बार ये अनुवाशिंक भी होती है।
यह भी पढ़ें : मात्र एक रात में इस उपाय को अपनाकर दूर भगाए पिंपल
दाद और खुजली के लक्षण
आपको अपने बॉडी पर लाल निशान जो की चकत्ते के रूप में होते हैं| यदि इस तरह का आपकी बॉडी पर दिखे तो इसका मतलब आपको दाद हैं| और ये अक्सर गुप्तांगों में ही होते हैं। यदि आपको अपने बॉडी पर एक ही जगह बार-बार खुजली के साथ जलन होने लगे तो आपको समझ लेना चाहिए कि आप चर्म रोग से ग्रसित है। यदि त्वचा पर दाद हो जाये तो कई बार इसके साथ फुंसियां भी हो जाती है, उनमें पस भरने लगती है, जोकि जल्दी से ठीक ही नहीं होता है। इस चर्म रोग से बचने के लिए आप अपने अंगो की साफ-सफाई रखें|
उपाय
(1) इस नुस्खे को अपनाने के लिए सर्वप्रथम दाद को पहले खुजा लें, उसके बाद नींबू का रस लगाएं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि नींबू का रस उतना ही रगड़े जितना आप सहन कर सके फिर थोड़े देर के ब्रेक के बाद फिर से इस प्रक्रिया को अपनाए| यह प्रक्रिया दो से तीन बार दोहरायें।
(2) दाद से छुटकारा पाने के लिए आप चंदन के तेल में नींबू का रस मिलाकर दाद वाली जगह पर 6 या 7 बार लगाएं| इसको करने से जल्द ही आपको इससे छुटकारा मिल जाएगा।
(3) नीम की पत्तियाँ त्वचा रोग के लिए बहुत फायदे मंद होती हैं| नीम की कुछ पत्तियाँ ले लें और उसे चटनी के तरह पीस लें, इसके बाद इस पेस्ट को दाद वाली जगह पर लगाएं| इस पेस्ट को आपको सिर्फ 10 मिनट तक ही रखना है और इस बात का ध्यान रखें की आप के बिस्तर साफ-सुथरे होने चाहिए| इसके अलावा आप अपनी बॉडी की भी अच्छी प्रकार से साफ-सफाई करे|