सुपरस्टार प्रभास की फिल्म “साहो” के पहले पोस्टर के साथ श्रद्धा कपूर ने उड़ाए सबके होश
एक्शन और रोमांच से भरपूर बाहुबली फेम प्रभास की अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म “साहों” के लिए श्रद्धा कपूर का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। फिल्म जगत के जांकरो की माने तो “साहों” इस वर्ष की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा अपने हाथों में बंदूक थामे हुए बेहद ही दमदार लुक में नज़र आ रही है।
श्रद्धा कपूर का पहला पोस्टर हुआ जारी
दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ाते हुए साहो के निर्माताओं ने टीजर से पहले ही श्रद्धा कपूर का पहला पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर को सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा, “भारत से साल की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर के बारे में सबसे बड़ा खुलासा… 13 जून को टीज़र के साथ साहो की दुनिया में प्रवेश करें और 14 जून से सिनेमाघरों में इसका अनुभव करें।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की फिल्म “साहो” अब तक की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। “साहो” में सुपरस्टार प्रभास अपने एक्शन का दमखम दिखाते हुए नज़र आएंगे। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में रिलीज होगी।
“साहो” में मुख्य भूमिका में प्रभास और श्रद्धा कपूर दिखेंगे और इसके अलावा आपको नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा जैसे धाकड़ कलाकार भी एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे। श्रद्धा कपूर और प्रभास अभिनीत फिल्म 15 अगस्त 2019 में रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं।