गंगा दशहरा 2019: 75 साल बाद बना है ऐसा योग, ये उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत
12 जून 2019 यानि आज गंगा दशहरा पर 75 सालों बाद दस दिव्य संयोग बन रहा हैं और दस दिव्य संयोग व्यक्ति के दस प्रकारों के पापों को दूर करेगा| इसलिए आज के दिन गंगा में जाकर स्नान जरूर करे और अपने जीवन में जाने-अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति पा लीजिये| लेकिन यदि किसी कारण वश आपके लिए गंगा में स्नान करना संभव ना हो तो आप किसी भी नहर, नदी या तालाब में माँ गंगा का स्मरण करते हुये डुबकी लगा ले, गंगा में स्नान करना संभव ना हुआ तो कोई बात नहीं लेकिन इस दिन गंगा जल अपने घर अवश्य लेकर आए|
दरअसल जिन लोगों के घर में किसी कारण वश वास्तुदोष उत्पन्न हो गया हैं तो वह प्रतिदिन अपने घर में गंगा जल का छिड़काव करें| ऐसा करने से आपके घर का वास्तुदोष समाप्त हो जाएगा और आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगेगा| ऐसे में इस साल यह दुर्लभ संयोग भी बन रहा हैं और इस दिन गंगा जल लाकर घर में छिड़काव करने से आपके घर में कभी भी नकारात्मक ऊर्जा वास नहीं करेगी|
ज्योतिष के मुताबिक दस योग में ज्येष्ठ योग, व्यतिपात योग, गर करण योग, आनंद योग, कन्या राशि के चंद्रमा व वृषभ राशि के सूर्य की दशा में महायोग बन रहा है, इसलिए इसे ज्योतिषियों ने दस योग कहा है। ऐसे में ज्योतिषशास्त्रियों के मुताबिक आज के दिन गंगा स्नान करना आपको दस पापों से छुटकारा दिला सकता हैं| इसमें काम, क्रोध, धोखा, असत्य बोलना, लोभ, मोह, ईर्ष्या, ब्रह्महत्या, अवैध संबंध और जीव हत्या से मुक्ति का अवसर भी प्राप्त होगा|
यह भी पढ़ें : इस बार गंगा दशहरा पर बन रहा अद्भुत संयोग, इन मंत्रों के जाप करने से होगा विशेष लाभ
दरअसल इस दिन गंगा स्नान करके दान-पुण्य अवश्य करे| बता दें कि गंगा दशहरा ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। जैसा की आप जानते ही हैं कि भगीरथ के तप के बाद माँ गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था और उन्हीं के पूजन के लिए गंगा दशहरा मनाया जाता है| 75 साल बाद दस दिव्य योग बन रहे हैं और इस दिन पितरों को तारने व पुत्र, पौत्र व मनोवांछित फल के लिए भी पतित पावनी माँ गंगा में डुबकी लगाएं अर्थात इस दिन गंगा में स्नान करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा|