रिलीज़ हुआ PM Narendra Modi का दूसरा ट्रेलर, गुजरात दंगों से लेकर दिखाया गया सबकुछ
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म PM Narendra Modi का दूसरा ट्रेलर आज रिलीज़ किया गया। इस ट्रेलर को टी-सीरीज ने रिलीज़ किया जिसे अब तक दस लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं और यह ट्रेलर खूब पसंन्द भी किया जा रहा है। विवादों के बीच घिरी हुयी इस फिल्म के ट्रेलर में नरेंद्र मोदी के जीवन के उतार चढ़ाव को दिखाया गया है। देश में लोकसभा चुनावों की गर्मागर्मी के बीच इस ट्रेलर के आने से माहौल ख़राब हो सकता था इसलिए इस बात को मद्देनज़र रखते हुए फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया। वहीं इस ट्रेलर में नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर देश के प्रधानमन्त्री बनने तक के सफ़र को दर्शाया गया है।
PM Narendra Modi का दूसरा ट्रेलर रिलीज
2 मिनट 12 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत ‘एक ज़ोरदार डायलॉग के साथ होती है। ट्रेलर में पीएम मोदी बोलते हैं कि भैया हम तो सिर्फ मेहनत करते हैं जादू तो केंद्रीय सरकार करती है, देश की तिजोरी गायब… नौजवान के रोज़गार गायब.. कोयला गायब… बिजली गायब..यहां तक की प्रधानमंत्री जी की आवाज़ भी गायब।” इसके बाद नरेंद्र मोदी के कठिनाईओं भरे जीवन दिखाया गया है। इससे पता चलता है कि नरेंद्र मोदी ने किस तरह एक चाय वाले के रूप से ऊपर उठकर देश को चलाने वाले व्यक्ति का स्थान ग्रहण किया।
इस ट्रेलर में गुजरात में हुए दंगो का जिक्र किया गया है। गौरतलब है कि इस फिल्म में यह दर्शाया गया है कि गुजरात में हुए दंगो के समय एक मुक्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की मानसिक स्तिथि क्या रही होगी। इसमें यह भी दिखाया गया कि पीएम मोदी ने कैसे अपने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में अपने जीवन को देश को समर्पित कर दिया था। उन्होंने अपने परिवार साथ छोड़कर एक योगी का जीवन अपना लिया था उसके बाद वह वापस आए और देश की राजनीति में आकर अपना योगदान दिया। एक और डायलॉग जिसने लोगो का दिल जीत लिया है वह है ‘आखों में देश के लिए इतने सपने हैं की नींद के लिए कोई जगह ही नहीं है’।
देखें वीडियो :
आपको बता दें कि फिल्म PM Narendra Modi बायोपिक को पहले 12 अप्रैल को रिलीज किया जाना था। लेेकिन लोकसभा चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस फिल्म पर बैन लगा दिया था । इसके बाद अब फिल्म 24 मई को रिलीज करने का फैसला किया गया। इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार हैं।