त्यौहारों के बीच SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, डेबिट कार्ड पर भी मिलेगी ये सुविधा
भारत की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक हैं और इस बैंक पर हर भारतीय का भरोसा हैं| ऐसे में एसबीआई ने रिटेल स्टोर में दिखाई दे रहे फुटफॉल को देखते हुए एक बहुत बड़ा कदम उठाया है| एसबीआई ने महानवमी के मौके पर अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है| अक्सर देखा गया है कि SBI आए दिन अपने ग्राहकों को कोई ना कोई सुविधा देती रहती हैं ताकि उसके ग्राहकों को कभी किसी चीज की परेशानी ना हो|
त्योहार में SBI का तोहफा
बता दें कि SBI के ग्राहकों के लिए शॉपिंग करना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा क्योंकि बैंक अब अपने डेबिट कार्ड पर ईएमआई का ऑप्शन लेकर आया है, एसबीआई के 30 करोड़ डेबिट कार्ड यूजर हैं और इसमें से 45 लाख यूजर इसका लाभ उठा सकते है| एसबीआई अपने ऑफर के साथ ग्राहको को 6 से 18 महीने की ईएमआई की ऑप्शन जीरो डॉक्यूमेंट पर दे रहा है| ऐसे में यदि आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो आप इन 6 स्टेप्स के जरिये इसका लाभ उठा सकते है|
यदि आपका खाता मेट्रो सिटी और शहरी इलाके की ब्रांच में है तो 30 सितंबर तक आपको अपने खाते में एवरेज मंथली बैलेंस क्रमश: 5000 रुपये और 3000 रुपये रखना होगा लेकिन अब 1 अक्टूबर से मेट्रो सिटी की ब्रांच और शहरी इलाके की ब्रांच दोनों में ही एएमबी घटकर 3000 रुपये ही रह गया है क्योंकि एसबीआई बैंक में 1 अक्टूबर से कई बदलाव किए गए हैं, इसके पहले एसबीआई के ग्राहकों को अपने अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस बना कर रखना पड़ता था| इन बदलावों का असर बैंक के सभी 32 करोड़ खाताधारकों पर पड़ने वाला हैं और बैंक की तरफ से किए जाने वाले ये सभी बदलाव आपके काम के लिए हैं|
#SBIDebitCard EMI let’s you live your dreams today! In just six simple steps, unlock multiple benefits.#SBI #StateBankofIndia #SBIDebitCard #DebitCard #EMI #PoS pic.twitter.com/3cHWUupzuH
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) October 7, 2019
SBI दे रहा और भी फायदे
SBI के इस बदलाब का असर आपके जेब पर देखने को मिलने वाला हैं यानि इससे कही न कही आपकी जेब को फायदा ही होगा| एसबीआई की तरफ से आज से सर्विस चार्ज के अलावा मंथली एवरेज बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर लगने वाली पेनाल्टी में भी बदलाव किया है, इसके अलावा भी बैंक ने कई सारे बदलाव किए हैं जो बीते सोमवार से ही लागू हो गए हैं| ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वालों के लिए नेफ्ट और आरटीजीएस ट्रांजेक्शन भी सस्ता हो जाएगा| अर्थात एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध करना चाहती हैं, ऐसे में आप बैंक द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ उठा सकते हैं और आने वाले त्योहारों को परिवार के साथ धूम-धाम से माना सकते हैं, तो देर बात किस बात की आज ही एसबीआई के इस स्कीम का लाभ उठाए|