Viral

विडियो : 50,000 फ़ाइन दीजिये और घर बैठ जाइये, वाराणसी के अस्पताल ने मेडिकल छात्राओं को दी धमकी

विडियो : 50,000 फ़ाइन दीजिये और घर बैठ जाइये, वाराणसी के अस्पताल ने मेडिकल छात्राओं को दी धमकी

एक तरफ जहाँ ना सिर्फ हमारा देश बल्कि पूरा विश्व कोरोना संकट से जूझ रहा है ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र से बेहद शर्मनाक घटना सामने आई. असल में यह मामला वाराणसी के एक जाने माने अस्पताल का है जहाँ पर उनके संचालक और मेडिकल की छात्राओं के बीच कोरोना संक्रमण को लेकर विवाद हो गया. विडियो देखकर तो यह साफ़ लग रहा है कि अस्पताल सचालक और संचालिका दोनों ही इस महामारी को लेकर अपने संस्थान में पढने वाली मेडिकल छात्रों के प्रति जरा भी गंभीर नहीं हैं.

विडियो : वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव निकली मेडिकल छात्रा, दशा देख सिहर जायेंगे आप

 

मामला ये है कि जहाँ एक तरफ कोरोना संकट को देखते हुए पुरे शहर में कई तरह की पाबंदियां लगी हुई है और तरह तरह के एहितायत बरते जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ संतुष्टि हॉस्पिटल की छात्राएं विडियो में बता रही हैं कि उनकी सहपाठी में कोरोना के लक्षण दिखने के बावजूद संचालक और उनकी पत्नी डॉ ऋतू गर्ग उन्हें ना ही अवकाश देने के लिए राजी हो रहे ना ही उनका इलाज करने की जिम्मेदारी ले रही है. जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो छात्राओं के अनुसार उन्हें डॉ गर्ग की तरफ से धमकी भी मिलने लगी कि यदि जाना है तो 50,000 रुपये जमा करो और छुट्टी ले लो. अन्यथा ऐसा नही करने पर उन सभी छात्राओं की मार्कशीट ख़राब कर दी जाएगी.

छात्राओं में एक तो उसकी सहपाठी में कोरोना के लक्षण दिखने से पहले ही भय बना हुआ है ऊपर से अस्पताल संचालक द्वारा कोई भी सहयोग नहीं मिलने तथा धमकी मिलने से काफी रोष की स्थिति बनी हुई है. आप विडियो में साफ़ साफ़ देख सकते हैं कि छात्र खुद ये सभी बातें कैमरे के सामने बता रही है और तो और उसने इसके खिलाफ लंका थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करायी है. सोशल मीडिया पर इस विडियो को देखने के बाद काशी वासियों में काफी रोष है और वे इस अस्पताल तथा उसके संचालक पर कड़ी कार्यवाही की मांग भी कर रहे हैं.

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.