संजय दत्त के अफेयर्स को लेकर हुआ सनसनीखेज खुलासा, 25 सालों बाद खुल रहे जिंदगी के कई गहरे राज
आज के समय में देखा जाए तो बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का क्रेज चल रहा हैं, ऐसे में हम देखें तो इस समय संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म बनाई जा रही हैं जिसका मुख्य किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं। इस फिल्म में उनके निजी जिंदगी में आए उतार-चड़ाव आपको देखने को मिलेंगे। ”संजय दत्त: द क्रेज़ी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड बैड ब्वाय” हाल में ही यासिर उस्मान की किताब में ऐसे कई राज से पर्दा उठा हैं जिससे उनके चाहने वाले लोग अंजान हैं।
बॉलीवुड में अफेयर्स को लेकर हीरो या हीरोइन काफी चर्चा में रहते हैं ऐसे में भला संजु बाबा यानि संजय दत्त भला कैसे पीछे रहते हैं, यासिर उस्मान ने अपने किताब में संजय दत्त के अफेयर्स का खुलासा किया हैं। इसमें उन्होने बताया हैं की संजय दत्त का कई बड़ी हिरोइनों के साथ अफेयर्स था, इन बड़ी हिरोइनों में धक-धक गर्ल यानि माधुरी दीक्षित भी शामिल हैं। इसके अलावा अगरिचा, रिया पिल्लई, टीना मुनीम, लिजा रे और यहा तक रेखा का नाम भी शामिल हैं।
संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा जिनकी मौत कैंसर की वजह से हो गयी थी। इसके बाद संजय दत्त की नजदीकीयां टीना मुनीम के साथ बड़ गयी। संजय दत्त ने अपने सफल अफेयर्स के बारे मे किताब में बताया हैं की, ‘अगर आप किसी किसी लड़की के प्यार मे हैं तो उसके अंदर अपनी माँ तलाशे। उसे अहसास कराये की आप बच्चे की तरह उसे प्यार करते हैं। एक छोटा लड़का बने उसे अपने बारे में सुरक्षात्मक महसूस करने दें, अगर ऐसा हुआ तो आप सही जा रहे हैं।
अपने खास चलने और बोलने के अंदाज के रूप में जाने वाले संजय दत्त रियल लाइफ में बड़े ही इमोशनल हैं, किताब के अनुसार उन्होने स्वीकारा हैं की उन्हे आगे बड्ने के लिए हमेशा एक प्रेरणा की जरूरत थी, शायद यही वजह हैं की उनका अफेयर इतनी बड़ी-बड़ी हिरोइनों के साथ रहा हैं।
यह भी पढ़ें : रील ही नहीं रियल लाइफ़ में भी क्वीन हैं कंगना, अफेयर्स पर बेबाक अंदाज में करती हैं बात
संजय दत्त ने बताया हैं की वो पहले अपने माँ पर आश्रित थे फिर गर्ल-फ्रेंड्स और बाद में बहनो पर रहने लगें, संजय दत्त ने कहा हैं की, ”मुझे नहीं पता की किसी के साथ के बिना कोई जीवित कैसे रह सकता हैं। संजय दत्त की रियल लाइफ किसी बॉलीवुड के फिल्म से कम नही रही हैं, जहां उनकी लाइफ स्पाटलाइट से चकाचौंध थी वही उनकी अच्छी-बुरी आदत, गलतिया, संघर्ष, अपराध, जेल, और सजा। संजय दत्त लाइफ की उस हर दास्तां से वाकिफ हैं।
किताब में संजय दत्त की माँ यानि नर्गिस जी के निधन के दौरान की घटना का भी जिक्र हैं। उन्होने बताया हैं की, ”मैं चीख-चीखकर रोने लगा, चार दिनों तक आँखों से आँसू नहीं थम रहे थे। मुझे लगता हैं कि जब उनका निधन हुआ तब मैं सदमे में नहीं था, मगर उनकी आवाज और टेप ने मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी।