करीना से आलिया-रणबीर की शादी पर हुई चर्चा, तो रंगोली ने कह दी ऐसी बात
बॉलीवुड की दो मशहूर अभिनेत्रियाँ आलिया भट्ट और करना कपूर एक साथ मामी फिल्म फेस्टिवल 2019 में पहुंची थी| इस फेस्टिवल में मशहूर फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने दोनों से खुलकर बातचीत की, करण ने करीना कपूर से आलिया और रणबीर कपूर की शादी से संबन्धित कई सवाल किए, करीना ने करण के हर सवालों का जवाब दिया| लेकिन यह बात शायद कंगना रनौत की बहन रंगोली को पसंद नहीं आयी और उन्होने ट्वीट करके आलिया, करीना और करण के बीच हुये बातचीत पर तंज़ कसा|
रंगोली चंदेल ने ट्वीट करते हुये लिखा कि ‘मामी की क्लोजिंग चर्चा में ये थी कि आलिया इस समय की सबसे महान कलाकार है और वो करीना जी की भाभी भी है| इसके आगे रंगोली कहती हैं कि उनकी शादी में करण जी पूजा की थाल लेकर उनका स्वागत करेंगे। इतना ही नहीं उन्होने कहा कि अच्छा है हम जैसे गवार क्या जानें आर्ट की बातें, हमें तो कुछ समझ में ही नहीं आया| रंगोली ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखती हैं कि ‘पहले अवॉर्ड शोज को और अब फिल्म फेस्टिवल्स को भी किटी पार्टी बना दिया हैं’|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रंगोली चंदेल इससे पहले भी आलिया, रणबीर और करण जौहर पर तंज़ कसती आयी हैं| दरअसल मामी फिल्म फेस्टिवल के दौरान करण ने करीना से पूछा कि क्या आपने कभी ऐसे दिन के बारे में सोचा हैं जब आलिया आपकी भाभी बनेंगी, करण के सवालों का जवाब देते हुये करीना ने कहा कि यदि ऐसा होता हैं तो वो दुनिया की सबसे खुश लड़की होंगी, करीना के इस जवाब के बाद ऐसा लगता हैं कि वो भी चाहती हैं कि आलिया की शादी रणबीर से जल्दी हो जाए और आलिया उनकी भाभी बन जाए|
जबकि करण के इन सवालों का जवाब देते हुये आलिया ने कहा कि ‘वास्तव में उन्होने कभी भी इस बारे में नहीं सोचा है| फिलहाल मैं इस बारे में अभी भी कुछ नहीं सोचना चाहती और जब समय आएगा तब देखेंगे।’ बात करे आलिया कि तो आजकल वो बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की सूची में शुमार हैं| उनकी हर के फिल्म हिट होती जा रही हैं, हाल ही में उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला हैं| आलिया की आई फिल्म राजी ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी-ख़ासी कमाई की हैं| इसके साथ ही आलिया कई फिल्में एक साथ कर रही हैं लेकिन वो रणबीर के साथ अपने अफेयर को लेकर खासा चर्चा में रहती हैं|
बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन बने Armani Exchange Watches के नए ब्रांड एम्बेसडर
कंगना ही नहीं बल्कि ये 4 सितारे भी दे चुके हैं भीड़ हिंसा पर बयान, नुसरत ने तो कह दी ऐसी बात