Railway Group ‘D’ : 63000 भर्तियों के लिए आ चुके हैं 1.89 करोड़ आवेदन
वर्तमान रेल मंत्री पीयूष कुमार गोयल ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी कि फरवरी 2018 में रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे जिनमें 63 हजार रिक्त पदों के लिये कुल मिलाकर 1.89 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए थे, रेल मंत्री ने यह भी बताया कि Railway Group ‘D’ लिखित परीक्षा का कार्यक्रम अभी प्रक्रिया में है। लोकसभा में हनुमान बेनीवाल के द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब पीयूष गोयल ने लिखित में दिया, मंत्री महोदय ने यह भी बताया कि रेलवे के द्वारा लेवल-1 की भर्ती के आवेदन के लिए कुल 2 नोटिफिकेशन जारी किये गए और पहलीं अधिसूचना के अंतर्गत कुल मिलाकर1.89 करोड़ एप्पलीकेशन प्राप्त हुए थे।
Railway Group ‘D’ की परीक्षा का हो रहा इंतज़ार
बताया जा रहा है कि गत वर्ष फरवरी और मार्च के माह के दौरान रेलवे में काफी ज्यादा नौकरीं के लिए आवेदन मांगे गए थे लेकिन उसके बाद उसके लिये परीक्षा की तिथि अभी तक घोषित नहीं हुई हैं और लाखों उम्मीदवार अभी तक परीक्षा की बाह जोट रहे है।
रेलवे के द्वारा यह बताया गया है कि इन परीक्षा के लिए रेलवे द्वारा जल्द ही परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र और परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे। RRB की द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक पहले यह परीक्षा जून से सिंतबर के बीच होनी थी और Railway Group ‘D’ की अधिसूचना के मुताबिक जो परीक्षा सिंतबर में होनी थी वो भी जल्द होगीं।
रेलवे के लिए होगा चैलेंज
रेलवे बोर्ड के लिए एक बड़ी मुसीबत यह है कि RRB NTPC के कुल 35208 रिक्त पदों के लिये 1 करोड़ 26 लाख से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए है, तो उनके लिए परीक्षा का आयोजन करना बहुत बडी समस्या हैं। इसके अलावा RRC के ग्रुप ‘D’ के रिक्त पड़े कुल मिलाकर 1 लाख से अधिक पदों के लिये 1 करोड़ 15 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं तो उनकी परीक्षा करना भी एक आसान काम नही होगा।
यह भी पढ़ें : जानें, कितनी होती हैं IAS व IPS की सैलरी, कौन है सबसे ज्यादा पावरफुल
रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुए टेंडर
कहा गया है कि अभी तक रेलवे की जो भी परीक्षा हुई करती थी वो निजी कम्पनी TCS के द्वारा आयोजित की जाती थी लेकिन इस बार परीक्षा को कराने के लिए एजेंसी चयन के लिए टेंडर निकाल दिए गए है, बताया जा रहा है कि केवल इलाहाबाद के रेलवे भर्ती बोर्ड में 6 लाख से अधिक आवेदकों ने आवेंदन किया था और परीक्षा कराने वाली एजेंसी को चुनने के बाद परीक्षा इसी वर्ष मई या जून में कराई जा सकती हैं।
इन पदों के लिए होगी परीक्षा
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रेन क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गॉर्ड, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइमकीपर, स्टेशन मास्टर, कमर्शियल अपरेंटिस, जूनियर एकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट।