मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का हो रहा है भव्य आयोजन, बन रहे हैं ये पकवान
लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत हांसिल करने के बाद, नरेंद्र मोदी के सर एक बार फिर इस देश के प्रधानमंत्री का ताज सजने वाला है। राष्ट्रपति भवन में उनके शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां भी शुरू की जा चुकी हैं। नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल सहित राष्ट्रपति भवन में देश का प्रधानमंत्री बनने की दूसरी बार शपथ 30 मई को शाम 7 बजे लेंगे। यह शपथ समारोह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई में 6500 मेहमानो के बीच संपन्न होगा। इस बार प्रधानमन्त्री का शपथ समारोह मोदी के सुझाव पर साधारण रखा गया है लेकिन इसे भव्य बनाने की पूरी कोशिश भी की जाएगी। जिससे यह समारोह सब पर अपनी छाप छोड़ सके। आइये बताते हैं इस बार के शपथ समारोह में क्या है सबसे ज़्यादा ख़ास।
शामिल होंगे 6500 मेहमान
इस बार शपथ ग्रहण समारोह में BIMSTEC के सदस्य देशों के नेता भाग लेंगे। आपको बता दें कि बिम्सटेक या ‘बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव’ बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान देशों का एक क्षेत्रीय समूह है जो मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन के लिए कार्य करता है। इसके अलावा, किर्गिज़ गणराज्य के राष्ट्रपति और मॉरीशस के प्रधानमंत्री भी समारोह में भाग लेंगे।
समारोह के लिए भारतीय नेताओं, मुख्यमंत्रियों और विपक्षी नेताओं, दूसरे देशो के मंत्री, राजनयिक, राजनीतिज्ञ और फ़िल्मी सितारें को आमंत्रित किया गया है। साथ ही विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को भी न्योता भेजा जा चुका है। चुनाव में मोदी का कड़ा विरोध करने वाले अरविन्द केजरीवाल और ममता बनर्जी भी समारोह में शामिल होने का न्योता स्वीकार कर चुके है। वहीं पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को न्योता नहीं भेजा गया।
राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में होगा शपथ ग्रहण समारोह
नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में आयोजित किया जायेगा जो राष्ट्रपति भवन के मेन गेट और मेन बिल्डिंग के बीच का शानदार रास्ता है। यह चौथी बार होगा जब किसी प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह दरबार हॉल के बजाय फोरकोर्ट में होगा। 2014 में भी नरेंद्र मोदी के पहले सपथ ग्रहण समारोह के लिए इसी जगह का इस्तेमाल किया गया था, तब सार्क देशों सहित लगभग 4000 लोगों ने इस शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था।
खाने में क्या होगा ख़ास
समारोह में आए महमानों के लिए हल्का खाना और नाश्ते का इंतजाम किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन में समोसे से लेकर राजभोग तक हर प्रकार के व्यंजन परोसे जायेंगे। डिनर में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का किराया शामिल होगा। रात के खाने का एक ख़ास आकर्षण ‘दल रायसीना’ होगा, जिसकी तैयारी पहले से ही चल रही है। राष्ट्रपति भवन के इस व्यंजन को पकाने में 48 घंटे लगते हैं और यह प्रक्रिया मंगलवार रात को शुरू हो गयी है।