लीवर में हो गया है सूजन तो ये है रामबाण इलाज
हमारे भोजन के पाचन और विषैले पदार्थ को लीवर बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं और वर्तमान समय की जीवनशैली, खानपान की वजह से आजकल लीवर की समस्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं| दरअसल गलत खान-पान की वजह से लीवर खराब होने या फिर उसमें सूजन होने की समस्या उत्पन्न होती हैं| ऐसे में यदि समय रहते इसका इलाज ना किया जाये तो यह लीवर कैंसर में बदल जाता हैं और फिर आपकी समस्या दो गुनी बढ़ जाती हैं| इसलिए समय रहते ही अपने लीवर के कमजोर और सूजन होने पर तुरंत इलाज करवाएँ, आज हम आपको कुछ रामबाण इलाज के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम पैसो में आप कर सकते हैं|
ये है लीवर का रामबाण इलाज
(1) यदि आपके लीवर में सूजन हैं तो आप पतंजलि के सर्वकल्प क्वाथ काढ़े को ले और इसे आधा लीटर पानी में उबाल ले, अब इसे आप सुबह-शाम चाय की तरह पिये, काढ़े को ताजा उबाल कर ही पिये, कभी भी काढ़े को उबाल कर रखे ना और ना ही रखा हुआ काढ़ा पिये, जब भी आपको काढ़ा पीना हैं आप तुरंत उबाले और इसे पी ले|
(2) इसके अलावा आप अपने लीवर के सूजन को कम करने के लिए भोजन के बाद चित्रकादि वटी और पुनर्नवादि मंडूर के दो-दो गोलियां यानि चार गोली सुबह और शाम गुनगुने पानी से ले|
(3) इन दोनों के अलावा आप सुबह खाली पेट एलोवेरा जूस, आंवले का जूस और गोधन अर्क तीनों को गरम पानी में मिलाकर पिये, इससे आपके लीवर का सूजन कम हो जाएगा|
विडियो : लीवर खराब होने से पहले शरीर देता है ये 5 संकेत, आज ही जान लें वरना | Body Indication Liver Damage
(4) दवाओं के अलावा आप प्राणायाम जरूर करे, इससे आपके लीवर की समस्या दूर हो जाएगी| दरअसल योग और व्यायाम आपके शरीर को चुस्त और दुरुस्त रखता हैं और आप अंदर से स्वस्थ्य रखते हैं| इसलिए रोजाना 30 मिनट तक योग या व्यायाम करे|
(5) इतना ही नहीं यदि आप शराब या फिर नशीले पदार्थो का सेवन करते हैं तो इसे जल्द से जल्द छोड़ दे क्योंकि ये आपके लीवर को खराब करते हैं, शराब और नशीले पदार्थ आपके लीवर को तो खराब करते ही, इसके साथ ही ये आपके अन्य अंगो को भी प्रभावित करते हैं|
यह भी पढ़ें : लीवर कमजोर होने पर शरीर देता है ये संकेत, ध्यान दे वरना होगा पछतावा