गुरुवार को करें ये एक छोटा सा अचूक उपाय तो धन, विवाह, पढ़ाई, हर तरह की बाधा हो जाएगी दूर
हम सफलता पाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं और इसके लिए दिन-रात एक कर देते हैं| लेकिन इतना मेहनत करने के बावजूद हम जहां के तहां रहते हैं और इतना करने के बावजूद हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं हो पाती हैं| इसके अलावा जब हम मेहनत करके हार जाते हैं तो हम पूजा-पाठ करते हैं ताकि हमे कुछ लाभ हो लेकिन इसके बावजूद भी हम जो चाहते हैं वो नहीं मिल पता हैं| ऐसे में आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे आप गुरुवार के दिन करके अपने जीवन में सफलता और धन हासिल कर सकते हैं|
गुरुवार के दिन करे ये उपाय
(1) यदि आपकी शादी नहीं हो रही हैं तो आप शुक्ल पक्ष के गुरुवार के दिन से पानी में थोड़ी हल्दी डाल कर ग्यारह गुरुवार तक स्नान करे और ग्यारह गुरुवार तक आप हल्दी और केसर मिला कर दूध भी पिये|
(2) यदि आप धन मे वृद्धि चाहते हैं तो गुरवार के दिन जलकुंभी और पाँच हल्दी की गांठ पीले रंग के वस्त्र में बांधकर अपने तिजोरी में रखते हैं तो आपके धन में वृद्धि होगी|
(3) यदि आपको नींद ना आने की शिकायत हैं तो आप केवाच की जड़ पीस कर अपने माथे पर लगा ले, ऐसा आप ग्यारह गुरुवार के दिन करे| आप देखेंगे की आपके नींद ना आने की शिकायत दूर हो जाएगी|
(4) गुरवार के दिन अपने साथ पीले रंग का रुमाल जरूर रखे, इससे अनहोनी होने का खतरा टलता हैं|
यह भी पढ़ें : गुरुवार के दिन अगर करते हैं ये उपाय, तो घर के सारे कार्य होंगे मंगल
(5) गुरवार के दिन सुबह स्नान कर पीले वस्त्र धारण करे, यदि आप नौ ग्रह या बृहस्पति मंदिर जाकर गुरु के प्रतिमा को स्नान करा सके तो यह आपके लिए लाभदायक होगा| लेकिन यदि ऐसा ना कर सके तो अपने घर पर ही गुरु की प्रतिमा लेकर स्नान कराये और उनकी पूजा करे, पूजा करने के लिए पंचामृत, पीले फूल, पीले रंग से रंगी जनेयु चढ़ाएँ और पीले रंग के भोजन का भी भोग लगाए| अब गाय के घी का दिया और धूप जलाए| अब पीले रंग का आसन पर बैठे, अब गुरु मंत्र बीज का 108 बार पाठ करे| इस उपाय को करने से धन संबंधी, विवाह संबंधी और पढ़ाई से संबंधी सभी बाधाएँ दूर होती हैं|