अगर आपका अकाउंट भी SBI में है तो ध्यान दें, 1 दिसंबर से बंद हो सकती है ये सुविधाएं
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत का सबसे बड़ा और सबसे पुराना बैंक है।वर्तमान में इस बैंक का मुख्यालय मुंबई,महाराष्ट्र में है।इस बैंक की स्थापना 1 जुलाई 1944 को की गई थी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक भारतीय बहुराष्ट्रीय ,सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग और वित्तीय सुविधा देने वाला बैंक है।इसमें सरकार की हिस्सेदारी 61.58% होने के कारण इसको सरकारी बैंक भी कहा जाता है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य है। यही एक ऐसा बैंक है जिसका ब्रांच चीन में भी है। आपका खाता भी अगर स्टेट बैंक में है तो आपके लिए एक जरूरी सूचना है जो आपकी जानकारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। तो अाईए हम आपको इस जरूरी खबर से अवगत कराते हैं। बैंक जल्द ही आपकी इंटनरेट सेवा बंद कराने वाली है लेकिन ऐसा कुछ ही ग्राहकों के साथ होगा। जिन ग्राहकों ने अभी तक अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं कराया है उनके लिए यह सर्विस बंद कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: सरकार की नयी योजना हर महीने बैंक खाते में आएगे 5000 रुपए, लाभ उठाने के लिए जल्द भरें ये फॉर्म
ब्लॉक होंगी इंटरनेट बैंकिंग सर्विस
एसबीआई ने अपने ग्राहकों को ये निर्देश दिया है कि सभी एसबीआई खाता धारक को 1 दिसंबर से पहले अपना मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर करवा लें।और इसके साथ ही बैंक ने ये भी नोटिस जारी किया है कि अगर कोई भी ग्राहक दिए गए समय से पहले अपना कम नहीं करते हैं तो उनका इंटरनेट बैंकिंग ब्लॉक कर दिया जाएगा। ऐसा होने के बाद आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कोई भी ट्रांजैक्शन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ लेने से वंचित रहेंगे।
ब्रांच में जाकर करना होगा अपडेट
एसबीआई ने अपने ग्राहकों को ये सूचना दिया है कि अपना मोबाइल नंबर अपने नजदीक के ब्रांच में जाकर जल्द से जल्द रजिस्टर्ड करवा लें इससे आपकी सर्विस बंद नहीं होगी।
क्यों लिया गया फैसला
एसबीआई ने ग्राहकों के हित के बारे में सोचते हुए ये फैसला लिया है क्यूंकि आजकल फ्रॉड की ख़बरें ज्यादा सुनने को मिलती है।ऐसे में अगर आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवा लेते हैं तो आपके द्वारा किए गए हर ट्रांजैक्शन की खबर आप तक पंहुचती रहेगी।