पतंजलि सिम कार्ड के इस नए ऑफर के आगे हर कंपनी बोलती हो गई बंद, कीमत है सिर्फ इतनी
इस समय टेलिकॉम बाजार में जिओ ने पूरे भारत में तहलका मचा कर रखा हुआ हैं क्योंकि जिओ इस समय जो ऑफर अपने ग्राहकों को दे रही हैं वो ऑफर कोई भी टेलिकॉम कंपनी नहीं दे रही हैं| लेकिन शायद जीओ को टक्कर देने के लिए एक कंपनी आ गयी हैं| दरअसल एक नए सिम कार्ड को लॉन्च करने की खबर कुछ महीनों से आ रही हैं और इस सिम कार्ड में बहुत ही अच्छे और सस्ते डाटा प्लान दिये जाएंगे|
यह भी पढ़ें : इस कंपनी के ऑफर के सामने Jio के सारे प्लान हैं फेल, मात्र 100 रुपये में मिल रहा 399 वाला रिचार्ज
टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल और पतंजलि मिलकर इस नए सिम को लॉन्च करेगी। बता दें कि इस सिम कार्ड को लोग पतंजलि सिम कार्ड के नाम से जान रहे हैं| लेकिन खबरों के मुताबिक इसका नाम स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड रखा जा सकता हैं| दरअसल इस सिम कार्ड को पतंजलि कंपनी का साथ मिलने के कारण ही लोग इसे पतंजलि के नाम से बुला रहे हैं|
आज के समय में पतंजलि का हर एक प्रॉडक्ट बाजार में आ चुका हैं| ऐसे में यदि पतंजलि टेलिकॉम सेक्टर में कदम रख रही हैं तो जाहीर सी बात हैं की टेलिकॉम बाजार में फिर से स्पर्धा देखने को मिलेगी क्योंकि अभी तक जीओ ने ही अपना कब्जा जमा रखा हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय सबसे ज्यादा फेमस ऑफर 144 रुपए वाला है और इस ऑफर में आपको 2 जीबी प्रतिदिन डाटा प्रदान की जा रही हैं।
इस ऑफर में ग्राहक को 100 एसएमएस की भी सुविधा मिल मिलती हैं| इस फोन के वैलिडीटी की कोई पक्की जानकारी नहीं है लेकिन कुछ खबरों के मुताबिक इसकी 28 दिनों की वैलिडीटी होगी। ऐसे में अब जीओ और पतंजलि के बीच डाटा देने को लेकर स्पर्धा देखने को मिलेगा|