Viral

SBI की इस स्‍कीम में अब आपको मिलेगा Fixed Deposit से 7 गुना ज्यादा रिटर्न

SBI की इस स्‍कीम में अब आपको मिलेगा Fixed Deposit से 7 गुना ज्यादा रिटर्न

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ना सिर्फ केवल बैंकिंग बाली इसके अलावा बीमा, डेट और इक्विटी म्‍युचुअल फंड जैसे तमाम तरह के कारोबार से भी जुड़ा हुआ है। इन्हीं बिजनेस से संबंधित स्टेट बैंक की एक स्कीम काफी ज्यादा चर्चा में है, जिसने FD यानी फ़िक्स्ड डिपॉज़िट पर मिलने वाले ब्याज की तुलना में निवेशकों को करीब 7 गुना से भी ज्यादा रिटर्न दिलाया है। बता दें की स्टेट बैंक की की यह स्कीम आईटी सेक्टर पर फोक़स्ड स्कीम है। जानकारों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि इस स्कीम को रुपए की कमजोरी से खासा फायदा मिला है।

SBI की इस स्‍कीम में अब आपको मिलेगा Fixed Deposit से 7 गुना ज्यादा रिटर्न

स्टेट बैंक की इस स्‍कीम में मिलेगा 50 फीसदी ज्यादा रिटर्न

म्‍युचुअल फंड कंपनियां कई कैटेगरी में अपनी स्‍कीम्‍स लॉन्‍च करती हैं। इसी में एक है आईटी सेक्टर पर फोकस्ड फंड। इस कैटेगरी की स्‍कीम्‍स में आईटी सेक्टर की कंपनियों में निवेश किया जाता है। हम यहां SBI Technology Opportunities Fund की बात कर रहे हैं, जिसने बीते एक साल के दौरान 49.98 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने एक साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपए लगाया होगा तो अब उसकी वैल्‍यू 1.50 लाख रुपए हो गई होगी। विभिन्न बैंक आम तौर पर एफडी पर 7 फीसदी ब्याज देते हैं।

SBI की इस स्‍कीम में अब आपको मिलेगा Fixed Deposit से 7 गुना ज्यादा रिटर्न

आईटी फोकस्ड टॉप 5 स्कीम्स में रिटर्न

म्‍युचुअल फंड स्‍कीम                                    1 साल (% में)

Tata Digital India Fund – Regular Plan      66.02

ICICI Prudential Technology Fund           54.35

Aditya Birla Sun Life Digital India Fund  53.23

SBI Technology Opportunities Fund         49.98

Franklin India Technology Fund               39.24

( हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.