सब-इंस्पेक्टर पद के लिए निकली बम्पर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार यहाँ से करें आवेदन
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने ग्रुप-बी के कई पदों पुलिस सब-इंस्पेक्टर, टैक्स इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। MPSC की इस वैकेंसी के जरिए के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम उम्र 38 साल निर्धारित की गई है।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 27 जुलाई 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
पद
पुलिस सब-इंस्पेक्टर, टैक्स इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
पदों की संख्या
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने ग्रुप-बी के कुल 547 पदों पर भर्ती के लिए ये वैकेंसी निकाली है।
पदों का विवरण
पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI)- 387 पद
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर- 126 पद
टैक्स इंस्पेक्टर- 34 पद
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड-पे 4300 के अनतर्गत 9300 से 34,800 रुपये तक वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार MPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर लॉग इन कर अप्लाई कर सकते हैं।
परीक्षा शुल्क
GEN/OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 524 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 324 रूपये परीक्षा शुल्क जमा करना होगा।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास मान्यताप्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय से बैचलर डिग्री का होना आवश्यक है।
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 27 जुलाई 2018
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा। उसके बाद परिक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देना होगा और फिर अंत में मेडिकल से गुजरना होगा।