जबरदस्त फीचर्स के साथ Motorola ने भारत में लॉन्च किया Moto E5 और Moto E5 Plus, इस दिन से शुरू हो रही फ्लैश सेल
आपको बता दें कि इसी साल अप्रैल में Motorola ने मोटो E5, E5 Play और G6 सीरीज़ को सबसे पहले ब्राज़ील में लॉन्च किया था। कल नई दिल्ली में आयोजित एक लांच इवेंट में मोटोरोला ने अपने दो नए बजट स्मार्टफोन मोटो E5 तथा E5 Plus को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया। इन दोनों स्मार्टफोंस की अहम खासियत की बात करें तो मोटो ने इन दोनों स्मार्टफोंस में टर्बो चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करने वाली बैटरी का इस्तेमाल किया है।
ख़ास फीचर्स
डिजाईन : मोटो E5 और E5 Plus दोनों ही सामने से एक जैसे दिखते हैं। हालांकि, जब हम पीछे से देखते हैं तो पाते हैं कि E5 में प्लेन बैक पैनल दिया गया है जबकि E5 Plus में 3D पॉलीमर ग्लास डिजाईन दिया गया है जो इसी साल मई में लांच हुए मोटो G6 की तरह दिखता है। ख़बरों की माने तो दोनों ही फ़ोन में स्प्लैश रेसिस्टेंट नैनोकोटिंग टेक्नोलाजी का इस्तेमाल किया गया है।
डिस्प्ले : मोटो E5 और E5 प्लस दोनों में ही 18:9 Aspect Ratio के साथ 720×1440 रेजोल्यूशन वाला HD+ Max Vision Display दिया गया है। बात करें दोनों के डिस्प्ले की तो E5 में 5.7 इंच वहीँ E5 Plus में 6.0 इंच IPS LCD स्क्रीन दी गई है।
कैमरा : इस सेगमेंट में मोटो E5 में 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ फ्रंट में selfie light के साथ 5MP का कैमरा दिया हुआ है। वहीँ E5 Plus में 12MP रियर कैमरे के साथ 8MP का फ्रंट शूटर दिया हुआ है।
प्रोसेसर, RAM और स्टोरेज : मोटो E5 में Qualcomm Snapdragon 425 के साथ 1.4 GHz का प्रोसेसर दिया हुआ है जबकि E5 Plus में Snapdragon 430 चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो E5 में केवल 2Gb RAM और 16GB इंटरनल मेमोरी दि गयी है जबकि E5 Plus 3Gb RAM और 32Gb स्टोरेज के साथ आता है। दोनों ही फ़ोन में डेडिकेटेड microSD slot दिया गया है जिसकी मदद से फ़ोन की स्टोरेज को 128Gb तक बढ़ाया जा सकता है।
बता दें की Motorola के ये दोनों फोन ब्लैक, फ्लैश ग्रे, मिनरल ब्लू और फाइन गोल्ड रंग में उपलब्ध होंगे। यदि कीमत की बात की जाए तो मोटो E5 9,999 रूपये में तथा E5 Plus 11,999 रूपये में ऑनलाइन रिटेलर Amazon पर आज से उपलब्ध हैं।