बिना सैलरी वालों को भी होम लोन देगी LIC, 75 साल की उम्र तक मिलेगा चुकाने का मौका
हर किसी का सपना होता हैं कि उसका खुद का घर हो जहां पर वो चैन की सांस ले सके क्योंकि किराए का घर अपना नहीं लगता हैं और बार-बार उस घर का किराया देना पड़ता हैं| जिसकी वजह से बचत नहीं हो पाती हैं| ऐसे में यदि खुद का घर हो तो इंसान कुछ पैसे अपने भविष्य के लिए बचा सकता हैं, ऐसे में यदि आप भी खुद का घर लेना चाहते हैं तो आप होम लोन ले सकते हैं| दरअसल भारतीय जीवन बीमा निगम यानी की LIC की सहयोगी कंपनी हाउसिंग फाइनेंस ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा की हैं| बता दें कि कि हाउसिंग फाइनेंस ने ऐसा होम लोन प्रॉडक्ट लॉन्च किया है, जिसे 75 साल तक की उम्र तक चुकाया जा सकता है|
इसके लिए एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने इंडिया मॉर्गेज गारंटी कॉरपोरेशन से करार किया है यानि कि इस लोन के लिए गारंटी आईएमजीसी उपलब्ध करवाएगी| दरअसल इस योजना का लाभ ऐसे लोगों को मिलेगा जिन्हें नियमित रूप से वेतन नहीं मिलता हैं यानि की एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस गैर-वेतनभोगियों को भी होम लोन देगी| इसके अलावा यह कंपनी उन लोगों को भी लोन देगी, जिनके पास कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं हैं|
बता दें कि थोड़ा सा प्रीमियम देने पर आईएमजीसी बकाए लोन की 20 फीसदी रकम की गारंटी देगा और इसके जरिए 6 ईएमआई कवर होंगी| एक बार का प्रीमियम लोन की रकम का 0.9 फीसदी से 1.5 फीसदी तक हो सकता हैं| इस प्रीमियम का खर्च लोन लेने वाले कर्जदाता को ही उठाना पड़ेगा| दरअसल इसको उसकी ईएमआई में जोड़ दिया जाएगा और इसके जरिये ही कंपनी को अधिक ग्राहकों तक पहुंचने का मौका मिलेगा| कंपनी इसके जरिये ही छोटे कारोबारियों और खुद का काम करने वाले व्यक्तियों को टारगेट करेगी|
यह भी पढ़ें : लॉन्च हुआ LIC का नया प्लान, मामूली प्रीमियम पर मिलेगी 2 लाख तक की गारंटी
अर्थात कंपनी ने यह होम लोन उन लोगों को ध्यान में रखकर लांच किया हैं, जिसके पास नियमित वेतन नहीं हैं या फिर किसी और प्रकार की क्रेडिट हिस्ट्री नहीं हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईएमजीसी एक प्राइवेट कंपनी है जो नेशनल हाउसिंग बैंक, गेनवर्थ इंक, इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन और एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से बनी है और यह कंपनी देश में वित्तीय संस्थानओं को मार्गेज डिफॉल्ट गारंटी देती है| जिसके जरिये हर व्यक्ति को रहने के लिए एक स्थायी घर मिल सके|