ज्योतिष विशेष : ऐसे जानें, कैसे मिलेगा शुक्र का दिव्य फल
हिन्दू धर्म में ज्योतिषशास्त्र का बहुत महत्व हैं और ज्योतिष ही वो विद्या हैं जिसके माध्यम से लोग अपने भविष्य के बारे में जान सकते हैं| ऐसे में आज हम आपको एक उपाय बताने जा रहे हैं, जिसके करने से आपके कुंडली में यदि शुक्र पीड़ित हैं और यदि वो आपको हानी पहुंचा रहा हैं तो वह इस उपाय को करने से लाभ पहुंचाने लगेगा| दरअसल कुंडली में यदि दोष उत्पन्न हो जाए तो जीवन में बहुत सारी परेशानियाँ उत्पन्न हो जाती हैं| ऐसे में कुंडली में उत्पन्न हुये दोष को दूर करने के लिए कुछ उपाय करने पड़ते हैं जिससे उस दोष को दूर किया जा सके|
यदि किसी भी व्यक्ति के जीवन में बहुत सारी परेशानियाँ यानि की आप जो कार्य करना चाहते हैं वो नहीं कर पाते हैं, परीक्षा में सफलता हासिल नहीं हो पा रही हैं, आप पैसे इकठ्ठा करते हैं वाहन खरीदने के लिए लेकिन वाहन नहीं खरीद पा रहे हैं| इतना ही नहीं आपको स्त्री सुख यानि की माँ का प्यार, बहन का प्यार या फिर गर्लफ्रेंड ज्यादा दिन नहीं टिकती या फिर पत्नी से आपको उतना प्यार नहीं मिल पाता हैं तो इसका मतलब हैं कि आपकी कुंडली में शुक्र पीड़ित है|
इसके अलावा यदि किसी महिला से अचानक माँ का सुख छिन जाए, कम उम्र में शुगर हो जाए, मीठा खाने से अरुचि हो जाए तो इसका मतलब उस महिला और पुरुष के कुंडली में शुक्र पीड़ित हैं| ऐसे में यदि आप अपने कुंडली में शुक्र को फलदायी बनाना चाहते हैं तो आप अपने दायें हाथ के हथेली के नीचे यानि अंगूठे के पास शुक्र पर्वत होता हैं, शुक्र पर्वत के पास एक बूंद शहद और इत्र डालकर बाएँ हाथ के अंगूठे से मले, एक बात का ध्यान रखे कि इत्र के अलावा परफ्यूम नहीं इस्तेमाल करना हैं|
यह भी पढ़ें : यहां जानें, स्वास्थ्य लाभ व शीघ्र विवाह से लेकर संतान प्राप्ति के लिए कौन सी चूड़ियां पहनना होगा सही
ऐसा आप रोजाना करे, आप को खुद एहसास होने लगेगा की आपके जीवन में कुछ जरूरी बदलाव आ रहे हैं| यह प्रयोग स्त्री और पुरुष दोनों करे, जिनके कुंडली में शुक्र पीड़ित हैं| ऐसा करने से आपके जीवन में नए-नए बदलाव आएंगे, आपके सभी काम पूरा होने लगेंगे, इसके साथ आपको स्त्री सुख की प्राप्ति होगी| अर्थात कहने का मतलब हैं जो भी परेशानियाँ अभी तक आपके जीवन में चल रही थी वो धीरे-धीरे समाप्त होने लगेगी|