Jio यूजर्स के लिए है ये बहुत ही खास है ये सर्विस, आज ही करें इसे Activate
हम सभी अपने फोन पर आ रहे प्रमोशनल कॉलिंग और मैसेज से अधिकतर परेशान रहते हैं, ये कॉल्स हमें तब और ज्यादा परेशान करते हैं जब हम किसी के कॉल का इंतजार करते हैं, मीटिंग में रहते हैं या अपने घर में आराम कर रहे हैं। ऐसे में जब हम फोन उठाते हैं तो पता चलता है कि जो फोन आया वो किसी कंपनी के प्रोमोशन के लिए आया था। जहां तक बात है टेक्स्ट मैसेज का तो हमारे मोबाइल के इनबॉक्स में कंपनीयो के प्रोमोशन मैसेज भरे पड़े रहते हैं, इन सारी चीजों को देखते हुए ही हमें डू नॉट डिस्टर्ब जैसी सर्विस दी जाती है।
इससे आप जो भी अनचाहे कॉल्स और मैसेजेस आ रहे हैं उस ब्लॉक कर सकते हैं, वैसे तो आजकल सारी कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए ये सर्विस उपलब्ध कराई हुई है। इसका प्रोसेस तो हम सभी को पता ही होता है। लेकिन इन सब के बावजूद क्या आपको पता है कि आप Jio सिम में डू नॉट डिस्टर्ब की सर्विस कैसे शुरू कर सकते हैं, इसके लिए आपको जियो की तरफ से एक शानदार सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
Jio ने अपने ऐप में अलग से एक्टिवेशन और डीएक्टिवेशन का विकल्प दिया हुआ है, जो कि और सारी कंपनियां नहीं देती है। आप जियो की इस सर्विस का लाभ डायरेक्ट माई जियो ऐप से एक्टिवेट के उठा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में माई जियो ऐप इंस्टॉल करना होगा फिर उसे लॉग इन करें।
यह भी पढ़ें : Monsoon Hungama Offer : घर बैठे मंगाइए अपना JioPhone, बस करना होगा ये छोटा सा काम
फिर उसमें देखें सबसे उपर बाए कोने पर मेनू का विकल्प दिखेगा, उस मेनू के विकल्प को टैप करें। उसके बाद सर्विस में जा कर उसमे सर्विस सेटिंग का विकल्प आएगा अब उसे सेलेक्ट कर लें। यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन्स देखने को मिलेंगे, वहां आप अपने जरूरत के अनुसार किसी भी विकल्प पर डू नॉट डिस्टर्ब को एक्टिवेट कर सकते हैं।
अगर आप किसी प्रोफेसनल कॉल या मैसेज से परेशान हैं तो तो पेज के उपर दिया गया Full DND ऑप्शन्स को एक्टिवेट कर देंगे तो वे सारे कॉल्स और मैसेजेस ब्लॉक्ड हो जाएंगे। इतना प्रोसेस करने के बाद आपको जियो की तरफ से एक रिक्वेस्ट कन्फर्मेशन मैसेज आएगा। ये मैसेज आपके पास रजिस्ट्रेशन आईडी के साथ आएगा। उसके बाद से ही आपके मोबाइल पर ये सर्विस सात दिनों के अंदर ही एक्टिवेट हो जाएगा।