बड़ी खबर: अब पूरे 8 महीने तक जियो ग्राहकों को मिल रहा है फ्री इंटरनेट
मुकेश अंबानी अपने ग्राहको को कभी भी निराश नही करते हैं और हमेशा ही वे अपने ग्राहको के लिए कोई न कोई नया तोहफा लेकर आते हैं, जिससे उनके ग्राहक हमेशा ही खुश रहते हैं। इस बार रिलायंस जियो ने एक बार फिर से अपने ग्राहको के लिए नए ऑफर लेकर आया है। आइए जानते हैं वो ऑफर हैं क्या, इस नए ऑफर में उन सभी यूजर्स को आठ महीने तक हर रोज 1.5 जीबी डाटा फ्री मिलेगा। यह ऑफर उन ग्राहको के लिए लिए जो की जियोफ़ाई डिवाइस यूज करते हैं।
बता दें की जो भी यूजर्स 1999 रुपये खर्च करके जिओफाई डीवाइस खरीदेंगे उन्हें जियो 3595 रुपये का फायदा दे रहा हैं। आपको यह भी बता दें की आप इस नए आफ़र का फायदा कैसे उठाएंगे, असल में जो भी ग्राहक जिओफ़ाई डिवाइस खरीदेंगे उन्हें 1295 रुपये का डाटा फ्री में दिया जाएगा। इसके साथ ही 2300 रुपये की कीमत का वाउचर मिलेगा। आप इन वाउचर्स का इस्तेमाल पेटिम और अजीओ रिलायंस डिजिटल में कर सकेंगे। आप यह आफ़र रिलायंस रिटेल स्टोर से लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : इसी साल शादी कर सकते हैं मुकेश अंबानी के बेटे, जानें कौन बनेंगी देश के सबसे अमीर खानदान की बहू
आप इसकी और ज्यादा जानकारी पाने के लिए जियो की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन भी कर सकते हैं, इन सभी आफ़र्स के साथ ग्राहक चाहें तो वे प्राइम मेम्बरशिप भी ले सकेंगे। हालांकि मौजूदा जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की हो रही मौजूदा प्राइम मेम्बरशिप 31 मार्च को खत्म हो रही हैं, यदि आप इन आफ़र्स का लाभ उठाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी जियो रिटेलर से संपर्क कर।