इस अभिनेत्री के कारण रवीना टंडन बन गई है आज सुपरस्टार, जानें कौन है वो
आज के समय में हर कोई चाहता है की उसकी एक पहचान बने जिसके वजह से वो पूरे दुनिया में जाना जाये लेकिन ये सपना सबका कहाँ पूरा हो पाता है| बॉलीवुड की दुनिया भी एक ऐसी ही दुनिया है जहाँ पहुंचे का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन ऐसी कम ही लोग होते हैं जो बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया में अपनी जगह बना पाते है नहीं तो आये दिन कितने चेहरे बॉलीवुड में आते हैं और कुछ ही दिन में लोग उन्हें भूल जाते हैं|
यह भी पढ़े :13 साल बाद ऐसी हो गई है कलयुग की ये फेम एक्ट्रेस, इस गंभीर बीमारी से हैं पीडि़त
बॉलीवुड में आज भी ऐसे कई नाम हैं जिन्होंने अपनी लगन, काम में मेहनत, अपनी इच्छा आदि के साथ बॉलीवुड में ऊँचाइयों का छुआ है। लेकिन आज हम आपको जिस अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं वो आज के समय की टॉप एक्ट्रेस में शुमार है लेकिन उसके स्टार बनने के पीछे जिसका हाथ हैं उसके बारे में शायद आपको ना पता हो।
आप सभी को बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दिव्या भारती तो याद ही होगी, जिनकी मौत आज भी एक रहस्य बनी हुई है और कोई नहीं जान पाया की इस खूबसूरत एक्ट्रेस की आखिर अचानक से मौत कैसे हो गयी आपकी जानकारी के लिए अता दे कि दिव्या का बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना था और वे केवल सोलह साल की उम्र में ही बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था।
दिव्या भारती उस समय इतनी मशहूर अभिनेत्री बन गई कि अधिकांश फिल्म निर्माता उन्हें अपनी फिल्मों में लेना चाहते थे। बहुत से निर्मेताओं ने तो उन्हें उनके मौत से पहले ही अपनी फिल्मो के लिए साइन कर लिया था लेकिन जब अचानक दिव्या भारती की मौत की खबर आई तब तो जैसे पूरा फिल्म जगत सदमे में आ गया|
आपको जानकर हैरानी होगी कि दिव्या भारती ने कई ऐसी फिल्मे साइन कर रखी थी, जो रिलीज होने के बाद जबरदस्त हिट हुई। इन्ही फिल्मों में से एक थी फिल्म मोहरा जिसमे रवीना से पहले दिव्या भारती को साइन किया गया था। लेकिन दिव्या भारती के ना रहने पर फिल्म में रवीना ने उनकी जगह अभिनय किया और रवीना ने इस फिल्म में बहुत अच्छा काम किया और इस वहज से वो काफी प्रसिद्ध भी हो गई।