स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी कर सकते हैं आयुष्मान योजना की शुरुवात, आम जनता को मिलेंगे ये फायदे
बुधवार को स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ राज्यों में प्रायोग के तौर पर आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ करने की घोषणा कर सकते हैं। आपको बता दें की आयुष्मान भारत योजना, मोदी सरकार द्वारा शुरू की जा रही एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसका मुख्य उदेश्य गरीब परिवारों को स्वास्थ्य एवं मेडिकल क्षेत्र में वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
जहां एक तरफ समस्त देशवासियों को लालकिले से प्रधानमंत्री मोदी जी के भाषण का बहुत ही उत्सुकता से इंतज़ार है वहीं यह भी उम्मीद जताई जा रही है की अपने भाषण के दौरान ही पीएम मोदी गरीबों और आम जनता को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। फिलहाल ऐसी जानकारी मिली है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में आयुष्मान भारत योजना के बारे में बात करेंगे और प्रायोग के तौर पर इसे देश के कुछ राज्यों में शुरू करने की घोषणा भी कर सकते हैं।’
इस बात से तो हम सभी बेहतर वाकिफ हैं की हमारे देश में बहुत से ऐसे लोग है जिन्हे पैसों की कमी की वजह से सही इलाज नहीं मिल पाता है और ऐसे में ज़्यादातर लोगों की मौत हो जाती है। देखा जाए तो इन लोगों की मौत का जिम्मेदार और कोई नही बल्कि इस देश की गरीबी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की इसी सब को ध्यान में रखते हुए देशहीत में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वास्थ्य बीमा योजना की पहल की है जिसका उन्होने नाम दिया है, आयुष्मान भारत योजना।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की आयुष्मान भारत योजना की घोषणा 2019 के बजट के दौरान कर दी गई थी, इस स्कीम के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए तक के फ्री हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत लगभग सभी गंभीर बीमारियों का इलाज कवर होगा।
इस योजना की विशेष बात ये है की इसके तहत कोई भी व्यक्ति (विशेष रूप से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग) इलाज से वंचित ना रहने पाएँ, इसके लिए स्कीम में फैमिली साइज और उम्र पर कोई सीमा नहीं लगाई गई है जिससे यकीनन देश के गरीब वर्ग को बहुत ही लाभ मिलेगा। फिलहाल अनुमान है की शुरुवात में इसे 22 राज्यों ने ‘ट्रस्ट मॉडल’ के तौर पर इस योजना को लागू किया जा सकता है।