IBPS RRB 2018 : Officer Scale और Office Assistant के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
बैंकिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य देख रहे छात्रों को बता दें की IBPS (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सलेक्शन) ने RRB Officer Scale और Office Assistant की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है और जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की 11 अगस्त से ऑफिसर स्केल I के लिए प्रीलिमिनरी 2018 परीक्षा आयोजित करने वाला है।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सलेक्शन ने ऑफिसर स्केल I तथा ऑफिस एसिस्टेंट की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 26 जुलाई को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यह एडमिट कार्ड IBPS के ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।
बता दें कि जिन अभ्यर्थियों ने ऑफिस एसिस्टेंट पद के लिये आवेदन किया था उनमें से SC, ST, MINORITY, EX-SERVICEMEN तथा PH वर्ग के सीमित उम्मीदवारों के लिये तथा ऑफिसर स्केल के SC, ST, और MINORITY वर्ग के उम्मीदवारों हेतु IBPS ने अपनी वेबसाइट पर 18 जुलाई को प्री-एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर जारी कर दिया था।
एडमिट कार्ड और प्री-एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर ऐसे कर सकते है डाउनलोड
- ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर बाईं ओर दिए गए CRP RRBs टैब पर क्लिक करें।
- दिए गए लिंकों में से Common Recruitment Process – Regional Rural Banks Phase VII पर क्लिक करें।
- इस नये विंडो से ऑफिसर स्केल के प्रवेश पत्र हेतु अभ्यर्थी सबसे पहले लिंक पर तथा ऑफिस एसिस्टेंट के लिये चौथे लिंक पर क्लिक करें।
- प्री-एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर भी इसी पेज से डाउनलोड किया जा सकेगा।
- ऑफिसर स्केल तथा ऑफिस एसिस्टेंट के प्री-एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर क्रमशः 8वीं तथा 9वीं लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
बताते चलें कि IBPS ने ऑफिसर स्केल I के प्रिलिम्स परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त तथा ऑफिस एसिस्टेंट के लिये 25 अगस्त निर्धारित किया है। ऑफिसर स्केल I के प्री-एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर को 4 अगस्त तथा ऑफिस एसिस्टेंट का 11 अगस्त तक IBPS के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।