Viral

True Caller कैसे बताता है आपका नाम जबकि आपने कभी इसका उपयोग भी नहीं किया, जानें कैसे काम करता है True Caller ?

True Caller | स्मार्टफोन आज की तारीख में ना सिर्फ हमारी जरूरत है आदत भी बन चुकी है, आमदनी कम हो या फिर ज्यादा एक सस्ता-महंगा स्मार्टफोन तक़रीबन हर जेब में मिल ही जायेगा. और सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात तो ये है कि ज्यादातर लोगों के दिन का सबसे ज्यादा वक़्त उनके स्मार्टफोन के साथ ही बीतता है. फोन में तमाम तरह के एप्स भी है जो हमारे अलग अलग तरह के कम को आसान बनाते हैं. इसी सब के बीच कई लोगों के मन में एक एप को लेकर एक सवाल हमेशा बना रहता है कि आखिर True Caller मेरा नाम कैसे जानता है जबकि मैंने कभी इसका उपयोग भी नहीं किया. आज हम आपको बताएँगे कि आपका नाम True Caller में क्यों आता है और इसको Delete कैसे किया जा सकता है.

True Caller कैसे करता है काम

True Caller

कोई भी व्यक्ति जब True Caller अपने फोन में इंस्टॉल करता है, तब True Caller उसके पास कांटेक्ट को एक्सेस करने की परमिशन मांगता है. यानी कि जो भी व्यक्ति यह एप्लीकेशन यूज करता है उसके फोन में जितने भी कांटेक्ट नंबर सेव होते हैं उसका सारा डाटा ट्रूकॉलर के पास आ जाता है.

अब आपको बताते हैं कि आपका नाम ट्रूकॉलर कैसे जानता है? यदि आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार True Caller एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहा है और उसके फोन में आपका नंबर save है, तो वहां से ट्रूकॉलर आपका नाम अपने सर्वर पर सेव रखता है और सभी को वह नाम बताता है. इसीलिए आपके इस्तेमाल ना करते हुए भी आपका नाम ट्रूकॉलर जान लेता है.

True Caller से अपना नाम कैसे Delete करें?

अगर आप चाहते हैं कि ट्रूकॉलर में आपका नाम ना आए तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा.

Step 1

  • सबसे पहले तो आपको ट्रूकॉलर ऐप में आपका अकाउंट डीएक्टिवेट करना होगा अगर आप ट्रूकॉलर इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आपको पहले ट्रूकॉलर को इंस्टॉल करके अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा.
  • याद रहे आप जिस नंबर को डिलीट करना चाहते हैं उसी से अकाउंट बनाएं.
  • अब ट्रूकॉलर ऐप में आपको मेनू बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • फिर setting में जाये यहाँ पर Privacy center पर क्लीक करे.
  • अब आपको Deactivate ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके OK कर दे.

Step 2

  • अब आपको यह लिंक ओपन करनी है https://www.truecaller.com/unlisting
  • आपको कुछ इस तरह वेबसाइट दिखाई देगा
  • अपना फोन नंबर एंटर करे याद रहे नंबर के आगे +91 लगाना न भूले. फिर I Am Not Robot पर टिक करके, नीचे दिए गए Unlist Phone Number पर क्लिक कर दे.
  • 24 घंटे में आपका नाम Truecaller से delete हो जायेगा. स्रोत-कोरा.कॉम

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.