इस तरह से आप भी Watsapp पर बना सकते हैं अपना खुद का Stickers, यहां जानें कैसे
वॉट्सएप जो कि एक मैसेजिंग ऐप है इसमें अभी फिलहाल में एक नया फीचर एड किया गया है इसमें आप स्टिकर्स बना कर अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं। इन स्टिकर्स के मदद से आप अपनी फीलिंग्स अपने दोस्तों के साथ आसानी से शेयर कर सकते हैं।
आपने कभी भी हाईक यूज किया होगा तो आपने देखा होगा उसमे कितने शानदार स्टिकर्स देखने को मिलते थे। ठीक वैसे ही वॉट्सएप के इस फीचर में आपको वहीं सुविधा मिल रही है। आप जो फीलिंग्स टेक्स्ट मैसेज से नहीं बता पाते वो आप इस स्टिकर्स के जरिए आसानी से जहिर कर पाते हैं। अभी केवल 12 स्टिकर्स पैक ही वॉट्सएप में उपलब्ध कराए गए हैं।
आइए जानते हैं कि स्टेप बाई स्टेप कैसे हम अपना खुद का वॉट्सएप स्टिकर्स एड कर सकते हैं
1. इन स्टेप्स को फॉलो करने के लिए सबसे पहले आपको वॉट्सएप अपडेट करना होगा तभी आपको इसकी सुविधा मिल पाएगी।
2. अपने एंड्रॉयड फोन से गूगल प्ले स्टोर पर “स्टिकर मेकर फॉर वॉट्सएप” सर्च करें।
3. उसके बाद इसको अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये एक थर्ड पार्टी ऐप है।
यह भी पढ़ें-Watsapp ने मान ली RBI की शर्त, अब अपने देश में ही रखेगा पेमेंट संबंधी सभी डाटा
4. इंस्टॉल करने के बाद आपको क्रिएट ए न्यू अकाउंट का ऑप्शन आएगा। वहां आप स्टिकर्स पैक और ऑथर का नाम लिखें । उसके बाद आपको क्रिएट बटन पर क्लिक करना है।
5. क्रिएट हो जाएगा तो वहां आपको एक ट्राय आइकन (tray icon) दिखेगा जिसमें आपको 30 स्टिकर्स एड करना है।
6. ट्राय आइकन पर क्लिक करने पर एक गैलरी ओपन होगी जहां आप इमेज सेलेक्ट कर पाएंगे।
7. इमेज सेलेक्ट कर आप उस इमेज की आउटलाइन करें।मिनिमम 3 स्टिकर्स एड करने पर ही पब्लिश हो पाएगा।
8. एक बार इमेज एड करने के बाद पब्लिश स्टिकर्स नाऊ पर क्लिक करें। वहां आपको वॉट्सएप पर एड करने के लिए ऑप्शन्स आएगा।आपको इस पर क्लिक करना है।
9. उसके बाद वॉट्सएप पर स्टिकर्स देखने के लिए आप वॉट्सएप के इमोजी आइकन पर क्लिक करेंगे तो आपको राईट साइड में ये सारे स्टिकर्स दिख जाएंगे।