Viral

बसंत पचंमी 2019: जानें क्या है सरस्‍वती पूजा का शुभ मुहूर्त व कैसे करें पूजन

बसंत पचंमी 2019: जानें क्या है सरस्‍वती पूजा का शुभ मुहूर्त व कैसे करें पूजन

बसंत पंचमी का त्यौहार माघ महीने के शुक्ल पक्ष के पांचवे दिन पड़ता हैं और इस दिन विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा की जाती हैं| देवी सरस्वती को विद्या की देवी माना जाता हैं और जो विद्यार्थी इस दिन विद्या अध्ययन की सामग्री रख कर दे माँ सरस्वती की पूजा करते हैं उन्हें विद्या प्राप्ति का वरदान मिलता हैं| दरअसल ऐसा माना जाता हैं कि बसंत पंचमी के दिन सबसे पहले माँ सरस्वती की पूजा भगवान श्री कृष्ण ने की थी| ऐसे में आज हम आपको बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में बताने वाले है|

बसंत पचंमी 2019: जानें क्या है सरस्‍वती पूजा का शुभ मुहूर्त व कैसे करें पूजन

दिन और तारीख

साल 2019 मे बसंत पंचमी का त्यौहार 10 फरवरी, रविवार को पड़ रहा हैं|

इस दिन क्यो की जाती हैं सरस्वती पूजा

मान्यता के अनुसार इस दिन देवी सरस्वती पृथ्वी पर प्रकट हुयी थी| उन्हीं के जन्म के उत्सव पर बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है और इस दिन देवी माँ सरस्वती की पूजा की जाती हैं|

शुभ मुहूर्त

बसंत पंचमी 9 फरवरी, शनिवार को दोपहर 12 बजकर 25 मिनट से शुरू होकर अगले दिन यानि 10 फरवरी, रविवार की दोपहर 2 बजकर 8 मिनट तक रहेगा और पूजा का शुभ मुहूर्त 10 फरवरी रविवार सुबह 7 बजकर 7 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा|

यह भी पढ़ें : बसंत पंचमी पर बन रहा शुभ संयोग, विद्यार्थी ऐसे करेंगे पूजन तो मिलेगा कला व बुद्धि का वरदान

बसंत पचंमी 2019: जानें क्या है सरस्‍वती पूजा का शुभ मुहूर्त व कैसे करें पूजन

ये करे विद्यार्थी

इस दिन विद्यार्थी, लेखक और कलाकार देवी माँ सरस्वती की उपासना करते हैं| विद्यार्थी अपने किताबों की, लेखक अपने काला की और कलाकार अपने म्यूजिकल स्टूमेंट और बाकी चीजों की पूजा करते हैं| इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर ले और फिर पीले वस्त्र धारण करके माँ सरस्वती की पूजा करे, साथ में नौ ग्रहों की भी पूजा करे| इस दिन केसर की खीर बनाकर माँ सरस्वती को भोग जरूर लगाएँ| ऐसा करने से आपका भाग्य एक बार फिर से चमक जाएगा|

सरस्वती पूजा

इस दिन सरस्वती पूजा करते समय देवी सरस्वती के श्लोक का पाठ अवश्य करे| ऐसा करने से आपको देवी माँ का आशीर्वाद प्राप्त होगा क्योंकि एक विद्यार्थी के लिए विद्या से बढ़ कर और कोई वरदान नहीं होता हैं|

( हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.