हरितालिका तीज 2019: गर्भवती महिलाएं, पीरियड में व कुँवारी कन्या या विधवा महिला कैसे करें ये व्रत
हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्र माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत किया जाता हैं| इस साल हरतालिका तीज व्रत 1 सितंबर 2019, रविवार को मनाया जाएगा| हरितालिका तीज को लेकर ऐसी मान्यता हैं कि इस दिन व्रत को ऱखने से सौभाग्यशाली महिलाओं को अखंड सौभाग्य होने का वरदान मिलता है। इसलिए इस दिन में सौभाग्यवती महिलाएं नए लाल वस्त्र पहनकर, मेंहदी लगाकर, सोलह श्रृंगार करती हैं और शुभ मुहूर्त में भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करती हैं।
इसके अलावा इस व्रत को कुंवारी लड़कियां भी करती हैं, जिससे उन्हें अच्छा जीवनसाथी मिले| सुहागिन महिलाओं, कुंवारी कन्याओं के अलावा विधवा महिलाएं भी इस व्रत को करती हैं ताकि उन्हें अगले जन्म में अच्छा पति प्राप्त हो सके| ऐसा कहा जाता हैं कि इस व्रत को सभी महिलाओं को करना चाहिए| ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हरितालिका तीज जा व्रत, पूजा गर्भवती महिलाएं, पीरियड में, कुँवारी कन्याएँ या विधवा महिला कैसे करे|
इस तरह से करें हरितालिका तीज का व्रत और पूजा
हरितलिका तीज के दिन सभी महिलाओं को सूर्योदय से लेकर अगले दिन सूर्योदय तक निर्जला व्रत करना चाहिए हरतालिका तीज का व्रत इस बार 1 सितंबर 2019, सोमवार को है| इसलिए इस दिन सभी महिलाएं बिना कुछ खाए पिए इस व्रत को करे एवं सोलह श्रृंगार करे| लेकिन कुंवारी कन्याएं जिनका विवाह अभी तक नहीं हुआ है वो केवल 13 श्रृंगार करे जिनका विवाह हो जाता है वह बिछिया पहनती है, मंगलसूत्र पहनती है और मांग में सिंदूर भर्ती है इसलिए कुंवारी कन्याओं को 3 श्रृंगार को छोड़कर अन्य सभी श्रृंगार करके इस व्रत का पालन करना चाहिए| अब जिस विधि से सौभाग्यवती महिलाएं करती है उसी विधि से कुंवारी कन्याओं को भी करना चाहिए|
सुहागिन महिलाएं इस व्रत को 24 घंटों के लिए करती है| इस व्रत को विधवा महिलाएं बिना श्रृंगार किए हुये करे, व्रत करने के बाद पूजन करे| इसके अलावा जो महिलाएं गर्भवती हैं उन्हें भी इस व्रत को करना चाहिए| लेकिन वो फलाहार व्रत करे और फिर पूजा करे| हालांकि जिन महिलाओं के पीरियड का समय उनको भी इस व्रत को करना चाहिए लेकिन पूजन नहीं करना चाहिए, उनकी पूजा उनके पति या उनकी बेटी कर सकती है या फिर कोई ब्राह्मण उनकी तरफ से पूजन पाठ संपन्न कर सकता है, इस तरह से हरितलिका तीज का व्रत और पूजा करना अत्यंत फलदायी माना जाता हैं|
हरतालिका तीज 2019: इस दिन रख सकते हैं तीज व्रत, जानें महत्व व शुभ मुहूर्त
अपने रोज की पूजा में करें हल्दी का ये छोटा सा उपाय, होगी धन व सुख समृद्धि की वर्षा