गूगल में इंटर्नशिप करने का मिल रहा शानदार मौका, अप्लाई करते वक़्त इन बातों का रखें विशेष ध्यान
गूगल एक इंटरनेट आधारित प्रौद्योगिकी कंपनी है जो ऑनलाइन सर्च, विज्ञापन, मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे और भी कई उत्पादों और सेवाओं को प्रदान करती है। आपको बता दें कि Google सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, यूजर एक्सपीरियंस, आईटी और डेटा मैनेजमेंट आदि में इंटर्नशिप कराता है। इस इंटर्नशिप के दौरान Google अपने इन्टर्न को मुफ्त भोजन, उच्च मुआवजे एवं कुछ बड़ी परियोजनायों पर भी काम करने के अवसर देता है।
कौन-कौन और कब कर सकता है आवेदन
गूगल मुख्यतः दो प्रकार की इंटर्नशिप प्रदान करता है- तकनीकी और उत्पाद प्रबंधन इंटर्नशिप। इन दोनों इंटर्नशिप के लिए उम्मेदवार की न्यूनतम योग्यता कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट अथवा पीएचडी होती है। लेकिन Coding और Algorithms की जानकारी रखने वाले वे लोग भी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास कंप्यूटर साइंस में कोई डिग्री नहीं है। आपको बताते चलें कि गूगल की Summer इंटर्नशिप MBA स्टूडेंट्स के लिए होती है जो 10-12 हफ्तें होती है। जिन स्टूडेंट्स ने MBA का पहला वर्ष पूरा कर लिया है तो वे भी अक्तूबर से जनवरी के बीच में आवेदन कर सकते हैं क्योंकि कम्पनियों में फरवरी तक सारी सीटें भर जाती हैं।
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले आपको Internship-Google career पर जाकर अपना रिज्यूमे और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा। यदि आप किसी गूगल कर्मचारी को जानते हैं या फिर आप LinkdIn पर हैं तो आप किसी गूगल कर्मचारी से जुड़कर उनसे “इंटर्नशिप रेफरल” ले लें अथवा उनसे गूगल HR का ईमेल एड्रेस लेकर उनसे सीधे बात कर लें।
आवेदन के बाद की प्रक्रिया
आवेदन करने के बाद गूगल की रिक्रूटिंग टीम यदि आपमें क्षमता देखती है तो आपको साक्षात्कार के लिए बुलाती है। साक्षात्कार में आपसे Data Structure, Coding और Algorithms से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे। इसके बाद Hiring Committee आपके साक्षात्कार का फीडबैक और रिज्यूमे परखती है। फिर आपको होस्ट मैचिंग की प्रक्रिया के लिए चयनित किया जाता है। इस दौरान यदि आपको कोई होस्ट मिल जाता है तो आपको कई टेलीफ़ोनिक साक्षात्कार से गुजरना पड़ता है। यदि आप इन सभी प्रक्रियाओं में सफल हो जाते हैं तो Google आपको 3 महीने की इंटर्नशिप कराता है साथ ही 30 हजार रूपये प्रति महीने वेतन के रूप में देता है।