अब क्या सच में भारत में बंद हो जाएगा Tik Tok ऐप, कोर्ट ने दिया ये आदेश
युवाओ मे लोकप्रिय ओर तेजी से वायरल हुआ ये एप्प Tik Tok मद्रास हाई कोर्ट से नहीं मिल सकी राहत| मद्रास हाई कोर्ट ने सरकार को निर्देश जारी करते हुए इस एप्प को बैन करने ka आदेश दिया है, मद्रास हाईकोर्ट ने इस ऐप पर बैन लगते हुए कहा है की यह चीनी एप्प Tik Tok जो की बहुत ही तेज़ी से युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहा वो आपत्तिजनक कंटेंट को प्रमोट करती है|
मद्रास हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच में जस्टिस एन और जस्टिस एसएस सुंदर ने मीडिया संस्थानों को आदेश देते हुए कहा हे कि टिक-टॉक मोबाइल एप के जरिए बने हुए वीडियो कंटेंट को टेलीकास्ट न किया जाये | मद्रास हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि Tik Tok एप इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर युवा वर्ग के लोग हैं Tik Tok एप और इसके जैसे और एप्स या साइबर गेम्स के जरिए, युवा पोर्नोग्राफी कंटेंट के पास आसानी से पहुंच जा सकता है ओर बच्चो का भविष्य और बच्चों का बाल मन बर्बाद हो रहा है, इस एप के खिलाफ अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होंगी|
क्या है ये Tik Tok
टिक टाक एक सोशल मीडिया एंड्राइड एप्प है जो आपको शार्ट वीडियो बनाने ओर उसे एडिट करने की सहूलियत देती है साथ ही साथ आप अपने एडिट हुए वीडियो को शेयर भी कर सकते हे| ये एप्प पहेली बार 2016 में चीन में ड्यूइन के रूप में लॉन्च किया गया था ओर फिर एक साल बाद Tik Tok के रूप में विदेशी बाजार में प्रस्तुत किया गया| पहले ये एप्प Musically नाम से लॉन्च हुआ था लेकिन बाद मे इसका नाम बदलकर Tik Tok रख दिया गया| एक रिपोर्ट के माने तो दुनियाभर मे इसे 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है|