Viral

इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा Google का लटेस्ट अपडेट OREO 8.1, यहाँ देखें लिस्ट

इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा Google का लटेस्ट अपडेट OREO 8.1, यहाँ देखें लिस्ट

गूगल ने पिछले साल दिसंबर में Android Oreo 8.1 के लॉन्च करने की घोषणा की, ऐसे में आज 4 महीने बाद भी तमाम महगे और नए नए स्मार्टफोन इस लेटेस्ट अपडेट के लिए तरस रहे हैं। बता दें की Google का 8.0 अपडेट फरवरी 2018 के अन्त तक केवल 1.1 प्रतिशत स्मार्टफोन्स पर ही रन कर रहा था। मगर अभी मिली ताज़ा सूचना के अनुसार अब यह बढ़कर करीब 5 प्रतिशत हो गयी है। हालांकि फिर भी देखा जाए तो यह काफी कम है।

इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा Google का लटेस्ट अपडेट OREO 8.1, यहाँ देखें लिस्ट

Android Oreo 8.1 अपडेट में मिलने वाले features

Pixel Visual Core
Automatic dark and light theme
New cheeseburger emoji
Ambient display
Redesigned power menu
Android Go
Get notification dots to appear on your Nexus 5X or 6p
Choose which apps display notification dots

तो चलिए आपको बताते है उन सभी स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं जिन्हे भारत में Android Oreo 8.1 का अपडेट बहुत जल्दी मिलने वाला है।

इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा Google का लटेस्ट अपडेट OREO 8.1, यहाँ देखें लिस्ट

Google Pixel 2XL & Pixel 2

आपको बता दें कि गूगल का अपने पिक्सल के स्मार्टफोन्स – Pixel 2XL और Pixel 2 सबसे पहले Android Oreo 8.1 अपडेट पाने वाले फोन्स में से थे।

इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा Google का लटेस्ट अपडेट OREO 8.1, यहाँ देखें लिस्ट

Nokia 7 Plus

भारतीय बाजार में Nokia 7 Plus की सेल अभी शुरू भी नहीं हुई है लेकिन इसे Android Oreo 8.1 का अपडेट मिलना शुरू हो गया है। आपके जानकारी के लिए बता दें कि Nokia 7 Plus Android 1 ब्रांडेड डिवाइस है। और Android 1 में समय-समय पर Android software Update होते रहते हैं।

यह भी पढ़ें : खरीदने जा रहे है Power Bank तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा Google का लटेस्ट अपडेट OREO 8.1, यहाँ देखें लिस्ट

 

Nokia 6

आपको बता दें कि Nokia 7 की ही तरह Nokia 6 भी Android 1 ब्रांडेड डिवाइस है। शुरूआत में जब Nokia 6 लाँच हुआ था तो ये Android 8.0 पर चलता था लेकिन अब भारतीय उपभोक्ताओं को इस पर Android Oreo 8.1 अपडेट मिलना शुरू हो गये हैं।

इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा Google का लटेस्ट अपडेट OREO 8.1, यहाँ देखें लिस्ट

Vivo V9

आपको बता दें कि Vivo V9 का अपना यूज़र इन्टरफेस (UI) FunTouch 4.1 जो कि Android Oreo 8.1 पर आधारित है। इस तरह से Vivo V9 भारतीय बाजार में Android Oreo 8.1 के साथ मिल रहा है।

इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा Google का लटेस्ट अपडेट OREO 8.1, यहाँ देखें लिस्ट

 

Oppo F7

Vivo V9 की ही तरह Oppo F7 भी अपने User Interface पर चलता है जो कि Color OS है। Oppo F7 में Color OS 5.0 के साथ आपको Android Oreo 8.1 मिलता है।

इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा Google का लटेस्ट अपडेट OREO 8.1, यहाँ देखें लिस्ट

One Plus 5 & 5T

One Plus 5 & 5T को OxygenOS 5.1.0 OTA का अपडेट मिलना शुरू हो गया है जिसकी वजह से इन दोनों स्मार्टफोन्स में Android Oreo 8.1 की भी अपडेट मिलने लगे हैं।

( हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.