अगर पूजा करते समय आपके साथ भी होती हैं ऐसी घटनाएँ तो समझ जाएं भगवान साक्षात हैं आपके सामने
जब आप सच्चे मन से भगवान की पूजा करते हैं तो भगवान भी आपकी भक्ति से खुश रहते हैं लेकिन पूजा करते समय आपके साथ भी कोई इस तरह के संकेत नजर आते हैं तो इसका मतलब होता हैं कि आपके ऊपर भगवान अपना आशीर्वाद दे रहे हैं और वो आपकी भक्ति से प्रसन्न हुये| इसलिए आज हम आपको उन्हीं संकेतों के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए शुभ संकेत हो सकते है क्योंकि ऐसे संकेत कुछ भाग्यशाली लोगों को ही नजर आते हैं| इसलिए इन आप भी इन संकेतों को जान ले ताकि आप भी समझ पाये कि आप जिस भगवान की पूजा कर रहे हैं वो आपसे कितने प्रसन्न हुये हैं|
- यदि आप इष्ट देव की पूजा सच्चे मन से कर रहे हैं तो आपके चारों एक सकारात्मक ऊर्जा बन जाती हैं और यदि पूजा करते समय आपके दरवाजे पर अचानक से कोई कोई भिखारी आ जाता हैं तो इसका मतलब हैं कि आपके दरवाजे पर साक्षात भगवान पधारे हैं और आपसे जितना हो सके उस व्यक्ति को दान करे|
यह भी पढ़ें : अगहन मास के दौरान तुलसी की जड़ की मिट्टी को शरीर पर लगाकर करें नदी में स्नान, श्रीकृष्ण बरसाएंगे अपनी कृपा
- पूजा-अर्चना करते समय यदि आप दिये का प्रयोग कर रहे हैं और अचानक से दिये का लौ तेज हो जाता हैं तो इसका तात्पर्य भी हैं कि आपके समक्ष भगवान पधार चुके हैं|
- यदि आप अगरबत्ती या धूप से पूजा कर रहे हैं और उसके धुएं से किसी भगवान या ॐ का निशान बनता हैं तो यह भी आपके लिए शुभ हैं|
- यदि आप भगवान की पूजा फूल-माला से कर रहे हैं और यदि वह फूल आपकी तरफ आकार गिरता हैं तो इसका तात्पर्य हैं कि आपको भगवान की तरफ से आशीर्वाद मिला हैं|