सालों से जमी मैल व गंदगी को मिनटों में करें साफ, जानें कैसे |Foot Whitening Bleach
क्या आपके भी हाथ और पैर काले पड़ गए है तो दरअसल यह मैल होता है। आज के समय मे प्रदूषण भी काफी ज्यादा है और इसके अलावा हम जब भी कही बाहर निकलते है तो यह प्रदूषण गंदगी और मैल के रूप में हमारे हाथों और पैरों पर लग जाता है इसके लिए आप कई नुस्खे आजमा चुके होंगे लेकिन अभी तक परिणाम आपको नही मिला होगा। वैसे तो बाजार में बहुत ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद है जो दावे तो बहुत करते है लेकिन उनके सारे दावे खोखले साबित होते है। इसके अलावा आपने बहुत से देशी तरीके भी अपनाए होंगे अपने हाथों और पैरों से मैल को हटाने के लिए (Foot Whitening Bleach)। आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बतायेंगे जो बनाने में बहुत आसान है और इसको लगाने के बाद आप इसके प्रभाव को महसूस कर पाएंगे।
Foot Whitening Bleach बनाने के लिए सामग्री
बाउल- 1
नींबू- 1
टमाटर- 1
ENO पाउच- 1
चावल का आटा- 1 चम्मच
फुट व्हाइटनिंग ब्लीच बनाने की विधि
सबसे पहले एक साफ बाउल लीजिए। अब एक टमाटर लीजिए और उसको हल्के हाथों से थपथपाइए। जब टमाटर कोमल हो जाए तो ऊपर से टमाटर काट दे। इसके बाद टमाटर को इस तरह से दबाए ताकि उसका रस बाहर निकल जाए। इसके बाद नींबू को दो हिस्सों में काट कर उसका रस निकाल लीजिए और निचोडें हुए नींबू को अभी फेंके नही। बाद में इसकी जरूरत पड़ेगी। इसके बाद इसमे Eno पावडर को डाल दीजिए।
जैसे ही आप Eno पाउडर डालेंगे तो बुलबुले उठने लगे जायेंगे। अब इस मिश्रण को मिला लीजिए। जब बुलबुले शांत हो जाये तो उसमें 1 चम्मच चावल का आटा डालिये। और फिर इसे अच्छे से मिला लीजिए। क्या आपको पता है कि हमने चावल के आटे को क्यों मिलाया है? दरअसल चावल का आटा एक स्किन व्हाइटनिंग पाउडर है और यह एक स्क्रब की तरह भी काम करता है।
यह भी पढ़ें : TIPS: जलने पर भूल से भी बर्फ, क्रीम या पेस्ट नहीं लगाएं, करें ये काम
कैसे लगाए यह Foot Whitening Bleach
जब मिश्रण तैयार हो जाये तो इस मिश्रण को अपने हाथ, पैरों, कोहनी, घुटने और जहां भी शरीर के हिस्से में मैल जमा हो वहां लगा लीजिए। एक बात का ध्यान रखिएगा कि इस मिश्रण को चेहरे पर नही लगाना है क्योंकि हमारे चेहरे की त्वचा काफी सेंसिटिव होती है।
इसको लगाने के बाद उन हिस्सों को निचोडें हुए नींबू की मदद से 5-10 मिनट के लिए मसाज कीजिये। और मसाज करते हुए आपको पता लगेगा मेल निकल रहा है। उसके बाद हाथों को धो लीजिये और फिर आपको फर्क खुद महसूस होगा।