Viral

भारतीय नौसेना में शामिल हुआ आईएनएस इंफाल, दुश्मनों की कर देगा छुट्टी

भारतीय नौसेना में शामिल हुआ आईएनएस इंफाल, दुश्मनों की कर देगा छुट्टी

भारतीय नौसेना ने शनिवार को विध्वंसक पोत ‘INS Imphal’ को महाराष्ट्र के मझगांव डॉक के पानी में उतार दिया है। इस मौके पर नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा और उनकी पत्नी रीना लम्बा के साथ नौसेना के बहुत से अधिकारी भी मौजूद रहे। यह पहला ऐसा एक युद्धपोत है जिसे किसी उत्तर-भारत के शहर के नाम पर रखा गया हैऔर महाराष्ट्र में पानी में उतरा गया। एक नौसेना अधिकारी के अनुसार, जिन भी युद्धपोतों और विध्वंसक हथियारों को देश में बनाया जाता है परंपरा के अनुसार, उनका नाम किसी राज्य की राजधानी या फिर बड़े शहर के नाम पर रखा जाता है।

भारतीय नौसेना में शामिल हुआ आईएनएस इंफाल, दुश्मनों की कर देगा छुट्टी

आईएनएस इम्फाल को सर्विलांस रडार, अत्याधुनिक हथियारों और किनारो पर हमला करने वाले विध्वंसक मिसाइलों से लैस किया गया है । भारत में रक्षा मंत्रालय के दायरे में नौसेना डिजाइन निदेशालय जो की दिल्ली में स्तिथ है के द्वारा आईएनएस इम्फाल को डिजाइन किया गया है। इस युद्धपोत की खासियत है कि यह अपने भार से कई गुना ज़्यादा वज़न उठाने की क्षमता रखता है। आईएनएस इम्फाल युद्धपोत का वजन अभी 3,037 टन है, लेकिन जब इसे अत्याधुनिक हथियारों, मिसाइलों और कैरिएर हेलीकॉप्टरों से लैस कर दिया जायेगा तब इसका वज़न 7300 टन तक पहुंच सकता है।

विडियो : भारतीय नौसेना में शामिल हुआ आईएनएस इंफाल, दुश्मनों की कर देगा छुट्टी

प्रोजेक्ट 15बी के तहत बने इस तीसरे पोत आईएनएस इंफाल को दोपहर 12:20 बजे सफलतापूर्वक पानी में उतरा जा चुका है। आपको बता दें कि इससे पहले दो युध्हपोतों को भी प्रोजेक्ट 15बी साल 2015 और 2016 में विशाखापत्तनम और मोरमुगाओ बंदरगाह परपानी में उतरा गया था। 2021 में इन तीनों युद्धपोतों को , आईएनएस दिल्ली, आईएनएस चैन्ने ,आईएनएस मुंबई, आईएनएस कोलकाता, आईएनएस कोच्चि और आईएनएस मैसूर के साथ भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया जायेगा।

भारतीय नौसेना में शामिल हुआ आईएनएस इंफाल, दुश्मनों की कर देगा छुट्टी

आईएनएस इम्फाल गाइडेड मिसाइलों को ध्वस्त करने के साथ-साथ उनको चकमा देने में भी माहिर है और अत्याधुनिक हाथियों और हेलीकॉप्टरों से लैस करने के बाद यह अपने आप में ही एक खतरनाक युद्ध का हथियार है। इस युद्धपोत को भारी हेलीकाप्टरों को लाने और ले जाने के अलावा उनको चलाने के भी काम आएगा। नौसेना के युद्धपोत विनाश करने की क्षमता में एयरक्राफ्ट कैरियर्स के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं।

देश में बनाये गए युद्धपोत आईएनएस इम्फाल लंबाई 163 मीटर और चौड़ाई 17.4 मीटर है। चार गैस टरबाइन से चलने वाला यह युद्धपोत 30 नॉट की गति से समुद्र में चल सकता है। भारतीय नौसेना के पास वर्तमान में 140 युद्धपोत और 220 एयरक्राफ्ट हैं और 32 युद्धपोतों का अभी निर्माण चल रहा है।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.