ViralNews

Olympic Medal की कितनी होती है कीमत, जीतने वाले खिलाड़ियों को और क्या-क्या मिलता है, जानिए सब कुछ

Olympic Medal | जब भी ओलिंपिक शुरू होते है तो खिलाड़ियों के साथ-साथ पूरी दुनिया की नजर मेडल टेबल की तरफ लग जाती है। हर खिलाड़ी कई सालों की मेहनत और संघर्ष के बाद ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करता है तो दरअसल वो खुद को नहीं बल्कि अपने देश का प्रतिधिनित्व करते हैं हर खिलाड़ी मेडल की जंग में खुद को झोंक देता है। ओलिंपिक के अलावा वैसे मेडल तो कॉमनवेल्थ गेम्स में भी होते है लेकिन जो वैल्यू Olympic Medal की होती है वो सबसे ज्यादा होती है।

इस समय जापान शहर टोक्यो में ओलिंपिक खेलों का आयोजन 23 जुलाई से शुरू हुआ था जो 8 अगस्त तक चलेगा। आंकड़ों के मुताबिक इस ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले देशों में सबसे ऊपर चीन है जो अब तक 75 मेडल जीत चुके है जिसमें से 34 तो स्वर्ण पदक है। इस ओलिंपिक में भारत की झोली में अबतक 5 मेडल आ चुके है जिसमें से 2 रजत और 3 कांस्य पदक है, अक्सर हम लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि क्या वास्तव में ओलिंपिक खेल में मिलने वाले मैडल (Olympic Medal) स्वर्ण पदक सोने का बना होता।

हर साल बदलता है Olympic Medal का डिज़ाइन

Olympic Medal

Mirabai Chanu: Olympics में मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू की पूरी कहानी

ओलिंपिक खेल हर बार 4 वर्ष के अंतराल में आयोजित किए जाते है, हर ओलिंपिक खेलों के दौरान इसके मेडल के डिज़ाइन में बदलाव किया जाता है। इस टोक्यो ओलिंपिक के मेडल (Olympic Medal) का डिज़ाइन जापानी डिज़ाइनर जूनिची कवानीषि ने तैयार किया है जो पेशे से एक ग्राफिक डिज़ाइनर है और टोक्यो ओलिंपिक के अलावा वो पैरालंपिक खेलों के मेडल का डिज़ाइन भी तैयार कर चुके है।

ओलिंपिक के पदकों में ओलिंपिक के प्रतीक के साथ जीत की देवी नाइकी को भी चित्रित किया गया है। टोक्यो ओलिंपिक में दिए जा रहे पदकों के निर्माण हेतु तकरीबन 6.21 मिलियन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को रीसायकल करके किया गया है।

क्या वाकई सोने का होता है स्वर्ण पदक

अगर आपको भी ऐसा लगता है कि ओलिंपिक में दिए जाने वाला स्वर्ण पदक पूरी तरह सोने का होता है तो आपको यहां ये जानने की आवश्यकता है कि इन मेडल में सोना तो केवल नाममात्र के लिए ही होता है। दरअसल गोल्ड मेडल शुद्ध चांदी से तैयार किया जाता है और इसके ऊपर सोने की परत चढ़ाई जाती है, इस मेडल का वजन लगभग 556 ग्राम होता है और इसमें सोने की मात्रा केवल 6 प्रतिशत ही होती है।

अगर बात रजत पदक यानी सिल्वर मेडल की जाए तो इसका वजन लगभग 550 ग्राम होता है जो पूर्ण रूप से शुद्ध चांदी का बनता है। वहीं कांस्य पदक यानी ब्रॉन्ज मेडल कॉपर और जिंक के मिश्रण से तैयार किया जाता है, जिसमें 95 फीसदी कॉपर और 5 फीसदी जिंक होता है।

Olympic Medal की कीमत

Olympic Medal

विशेषज्ञों के मुताबिक अगर इन पदकों को पिघलाया जाए तो करंट मार्केट वैल्यू के अनुसार गोल्ड मेडल की कीमत लगभग US $800 डॉलर होगी जो भारतीय मुद्रा में लगभग 60000 रुपये होंगे। वहीं रजत पदक की कीमत US $450 डॉलर तो कांस्य पदक की कीमत US $5 डॉलर के करीब होती है। मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए उनके देश के द्वारा अलग-अलग इनामों की घोषणा की जाती है ।