1 सितंबर से बदलने जा रहा है ये सबकुछ, इन लोगों पर पड़ेगा असर
कुछ ही दिनों में सितंबर का महीना शुरू होने जा रहा है, सितंबर आने के साथ ही कई ऐसे बदलाव होने वाले हैं जिनका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ने वाला हैं। सितंबर में होने वाले इन बदलावों के बाद कहीं आपको राहत मिलेगी, तो कहीं आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी। एक ओर जहां सड़क पर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ज्यादा जुर्माना देना होगा। वहीं दूसरी ओर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का होम लोन सस्ता हो जाएगा, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा और आपको राहत मिलेगी। ऐसे में आइए हम आपको 1 सितंबर से होने वाले इन बदलावों के बारे में बताते हैं|
(1) ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगेगा भारी जुर्माना
1 सितंबर से कई सारे ट्रैफिक नियम बदल जाएंगे, ऐसे में यदि आप ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ेगा| दरअसल 1 सितंबर से मोटर-वाहन संसोधन अधिनियम लागू होने वाला हैं, जिसके बाद से शराब पीकर गाड़ी चलाने, तेज गाड़ी चलाने या फिर ओवर लोडिंग में जुर्माना बढ़ाया गया हैं, जिसका सीधा असर आपके जेब पर पड़ेगा|
(2) टैक्स मामलों का निपटारा फटाफट होगा
पुराने टैक्स निपटारों को निपटाने के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार एक स्कीम लायी हैं| इस स्कीम के तहत अब टैक्स मामलों का निपटारा फटाफट होगा, यह स्कीम 1 सितंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगा, इस स्कीम में बकाया टैक्स चुकाया जा सकेगा, इस स्कीम के तहत टैक्स चुकाने पर कोई कानूनी कारवाई नहीं की जाएगी, इतना ही नहीं इसके तहत आपको ब्याज पर छुट भी मिलेगी| इसके अलावा यदि बकाया राशि पचास लाख से अधिक हैं तो आपको पचास फीसदी की भी छुट दी जाएगी|
(3) व्हीकल का ऑन डैमेज इंश्योरेंस होगा
जनरल इंश्योरेंस कंपनियाँ अब वाहनों का भूकंप, बाढ़, प्राकृतिक आपदाओं, तोड़-फोड़ और दंगे जैसी घटनाओं से होने वाले नुकसान के लिए अलग से बीमा कवर उपलब्ध करवाएँगी|
(4) एसबीआई से होम लेना सस्ता होगा
1 सितंबर से एसबीआई से होम लोन लेकर घर खरीदना सस्ता होगा, एसबीआई ने होम लोन के ब्याज दर में 0.20 फीसदी की कटौती की हैं, अब होम लोन की ब्याज दर 1.05 फीसदी होगा| आरबीआई ने अगस्त में ही रेपोरेट घटाकर 5.40 फीसदी कर दिया हैं, ये कुछ ऐसे क्षेत्र है, जिसमें बदलाव किए गए हैं| जिसकी वजह से आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती हैं|
अच्छी खबर: अब 1 सितंबर से इन कर्मचारियों को भी मिलेगा 7वें वेतन आयोग का पूरा लाभ
SBI Recruitment : 579 पदों के लिए फिर निकली भर्ती, साक्षात्कार देकर मिलेगा लाखों का पैकेज