5 अगस्त नागपंचमी के दिन भूल से भी महिला पुरूष न करें ये 6 काम, वरना घर में होगी हानि
नागपंचमी का त्यौहार सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता हैं, नागों की पूजा होने के कारण इस पंचमी को नाग पंचमी कहा जाता हैं और इस साल नाग पंचमी 5 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा| जहां एक ओर नाग भगवान शिव का हार हैं तो वहीं भगवान विष्णु की शैय्या हैं, जिसके कारण नागों की पूजा की जाती हैं| इसके अलावा बरसात का मौसम होने के कारण नाग जमीन से बाहर निकल कर भू-तल पर आते हैं और वो किसी का अहित ना करे इसलिए भी नागों की पूजा की जाती हैं| ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि नागपंचमी के दिन कुछ कार्यों को नहीं करना चाहिए और यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको हानी उठानी पड़ सकती हैं|
नागपंचमी के दिन भूलककर भी ना करे ये 6 काम
(1) नाग पंचमी के दिन भूमि की खुदाई बिलकुल भी ना करे और यदि कोई इस समय घर बनवाने की सोच रहा हैं तो वो भी भूमि पूजन करके भी भूमि की खुदाई ना करवाएँ वरना आपको हानी उठानी पड़ सकती हैं|
(2) खेतों में हल नाग पंचमी के दिन नहीं चलाना चाहिए और यदि कोई किसान इस दिन अपने खेत में हल चलाता हैं तो उसे भारी नुकसान उठानी पड़ सकती हैं|
(3) नाग पंचमी के दिन किसी को भी सुई में धागा नहीं पिरोना चाहिए और यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको हानी उठानी पड़ सकती हैं| इसलिए सुई संबन्धित सभी काम एक दिन पहले कर ले ताकि आपको नागपंचमी के दिन ना करना पड़े|
(4) अपने घर में नाग पंचमी के दिन तवे पर रोटी ना बनाए और यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको हानी उठानी पड़ सकती हैं, इसलिए इस दिन तवे पर रोटी ना बनाकर किसी अन्य चीज पर रोटी बनाकर खाएं|
(5) इस दिन किसी भी प्रकार के लोहे का बर्तन इस्तेमाल ना करे, अर्थात बिना किसी लोहे के बर्तन में बनाए हुये भोजन ही ग्रहण करे|
(6) नागपंचमी के दिन लड़ाई-झगड़ा बिलकुल भी ना करे और घर में शांति बनाए रखे, यदि आपने इस दिन किसी भी प्रकार की अशांति घर में फैलाई तो घर वालों को हानी उठानी पड़ सकती है|
कल नागपंचमी के दिन ऐसे करें पूजा, कुंडली से हमेशा के लिए दूर हो जाएगा कालसर्प दोष
नागपंचमी के दिन चुपचाप से नहाने के पानी में मिला दे यह एक चीज, हो जाएंगे मालामाल