Viral

What Happens to YouTuber Account When he Die | यूट्यूबर की डेथ हो जाए तो उसके चैनल का क्या होगा ?

YouTuber Account After Death | देश और दुनिया में इस समय सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स का बोलबाला अपनी चरम पर है । लोग ज़्यादातर समय सोशल मीडिया यानी व्हाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर बिताते हैं । सभी साइट्स पर कई लिजेंड्री यूज़र हैं, जिनके लाखों फॉलोवर्स हैं। ज़्यादातर लिजेंड्रिज़ YouTuber’s है जो किसी भी सम सामायिक मुद्दे पर जनता को आकर्षित करते हुए वीडियो अपलोड करते हैं और वो रातों रात वायरल हो जाता है, देखते ही देखते उसके वियुवर लाखों- करोड़ों में हो जाते हैं। लेकिन क्या आप ने कभी सोचा है कि यदि YouTuber जो कि इस You Tube चैनल का मॉडरेटर है अगर किसी कारणवश उसकी मौत हो जाए तो उसके चैनल का क्या होगा ? आइए आज हम आपको बताते हैं इस रिपोर्ट में।

YouTuber की मृत्यु के बाद कौन चलाएगा चैनल

utube

इंडिया में कई सारे YouTuber’s अपने कॉमिक सेंस और सामाजिक संदेश का मिलन कराकर लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं। इसमें  सबसे पहले नाम आता है अमित भड़ाना का, इसके अलावा भुवन बाम, गौरव चौधरी, आशीष चंचलानी, संदीप माहेश्वरी, निशा मधुलिका और विद्या अय्यर जैसी यूट्यूबर्स लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं । क्या आप ने कभी सोचा है कि इनके जाने के बाद इनके यूट्यूब चैनल का क्या होगा।

आपको बता दें कि यूट्यूब की पॉलिसी के अनुसार कोई भी यूट्यूब चैनल उसका मॉडरेटर ही लॉगिन कर सकता है। यदि इनका आईडी पासवर्ड सिर्फ इनके पास है तो उनके जाने के बाद कोई भी नया वीडियो अपलोड नहीं होगा पर उनके पुराने वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचाते रहेंगे और उसकी रॉयल्टी भी उनके अकाउंट में आती रहेगी।

इसके अलावा यदि किसी यूट्यूबर (YouTuber) का यूट्यूब चैनल अन्य लोग चला रहे होंगे या उसके कई मॉडरेटर होंगे तो वह चैनल रन करता रहेगा और जब तक कि उसे मॉडरेटर की तरफ से बंद नहीं किया जाएगा, जिससे वह वो बंद नहीं होगा और उसपर समय समय पर वीडियो भी अपलोड किया जा सकता है।