DIY: इस तरह से घर पर कॉफी से बनाएं Eye cream/Serum, डार्क सर्कल्स हो जाएंगे दूर
आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे यानी डार्क सर्कल की समस्या से ज्यादातर महिलाएं परेशान रहती हैं और सबसे बड़ी मुसीबत जब होती हैं जब वो बाकी लोगो को नजर आने लगते हैं, इसी वजह से वो हमें टोकने लगते है आप अभी तक इन्हें खत्म करने के लिए कई क्रीम और ब्यूटी प्रोड्क्ट अपना चुकी होंगी लेकिन काले घेरे को खत्म करने के लिए कोई भी चीज कारगर साबित नहीं होती। आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं जिसको आप आसानी से घर पर बना सकते हैं और यह नुस्खा अपनाने के बाद आप अपने डार्क सर्कल्स से पूरी तरह छुटकारा पा सकते हैं।
आज जो घरेलू नुस्खा हम बता रहे हैं उसमें सबसे अहम है कॉफी, क्योंकि कॉफी में एंटी-ऑक्सीडेंटस होते हैं जो आँखो को ताजगी प्रदान करते हैं और आंखों के नीचे काले घेरों को खत्म कर देते हैं। चलिये शुरू करते हैं। इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको कुछ अलग सामान लाने की जरूरत भी नही पड़ेगी।
डार्क सर्कल्स हटाने के लिए ऐसे बनाये कॉफी क्रीम
कॉफी- 2 चुटकी
रॉज वाटर- 10 बूंदे
बादाम या नारियल का तेल- 1/2 टीस्पून
केस्टर आयल- 1/2 टीस्पून
विटामिन ए या विटामिन ए कैप्सूल- 1 टीस्पून या 650 mg का एक कैप्सूल
एलोवेरा जेल- 1/2 टीस्पून
कॉफी क्रीम बनाने की विधि
सबसे पहले एक कटोरी लीजिये, अब उसमें कॉफी और रॉज वॉर डाल कर मिला लीजिए, अब उसमें बादाम या नारियल का तेल डालिये, अब कॉफी को मिलाइये। उसके बाद उसमें केस्टर आयल और विटामिन ए को मिला लीजिए, अब इसमें एलोवेरा जेल मिलाइये और सबको अच्छे से मिला लीजिए, इसे हमें तब तक मिलाना हैं जब तक यह कॉफी क्रीम रूप ना ले लें। जब यह तैयार हो जाये तो इसे आप एयर-टाईट डिब्बी में बंद करके रख सकतें है।
यह भी पढ़ें : सालों से जमी मैल व गंदगी को मिनटों में करें साफ, जानें कैसे |Foot Whitening Bleach
कैसे लगाए आंखों के नीचे
अब रिंग फिंगर से थोड़ी सी क्रीम लीजिये और उसे दूसरे हाथ की रिंग फिंगर पर मसल के अपनी आंखों के नीचे हल्के से मसाज कर लीजिए, उसके बाद अपनी पलकों के ऊपर मसाज कर लीजिए। इसके अलावा हमारी आंखों के पास 4 प्रेशर पॉइंट होते हैं तो उन्हें हल्के हाथों से मसाज कीजिये, मसाज आपको 20 सेकंड तक करनी होगी। यह मसाज आपको रात में सोने से पहले लगानी हैं और सुबह अपने चेहरे को साफ कर लीजिए।
यह नुस्खा बहुत कारगर हैं, यह आपकी आंखों की सारी परेशानियों को दूर कर देगा जैसेकि काले धब्बे, डार्क सर्कल्स इत्यादि। तो इंतज़ार किस बात का, आप भी यह DIY कॉफी क्रीम बनाइए और अगर आपको डार्क सर्कल्स की दिक्कत हो तो उसे खत्म कीजिये।