अमिताभ बच्चन ने काशी के किसानों के लिए किया ऐसा काम, खुश होकर लोगों ने दी ढेर सारी दुआएं
बॉलीवुड के सुपरहिट अभिनेता अमिताभ बच्चन को बिग बी के नाम से जाना जाता है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के दयालु स्वभाव के बारे में कौन नहीं जनता। अभी हाल ही में इन्होंने केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद की थी। जिसकी वजह से इन्हें काफी प्रशंसा भी हासिल हुई। उसके बाद अब बिग बी और उनकी धर्मपत्नी जया बच्चन किसानों और शहीद सैनिकों कि मदद करने वाले हैं।
बिग बी की बातों से उछल पड़े किसान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन ने ये घोषणा किया था कि वे 200 किसानों के करोड़ों के लोन को चुकाएंगे और साथ ही शहीद परिवारों की भी आर्थिक तौर पर मदद करेंगे। बिग बी ने ऐसा करने के लिए महाराष्ट्र सरकार से शहीद परिवारों और किसानों की ठोस सूची ली थी। उन्होंने सारे शहीद परिवारों को और किसानों को अपने घर पर बुलाया था। उन्होंने किसानों और शहीदों के परिवार को दिए वादे के अनुसार उनको चेक और एनओसी दे दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बी ने महाराष्ट्र के 360 किसानों को 2.03 करोड़ रु दिए हैं।
यह भी पढ़ें-अपने जीवन की इन चार गलतियों को आज भी नहीं भूल पाते हैं अमिताभ बच्चन, अभी भी है इसका पछतावा
इस रकम को देने की खास वजह ये है कि किसान लोन के कारण दबाव होने की वजह से आत्महत्या के लेते हैं तो उन्हें लोन कि राशि मिल जाएगी तो वे ऐसा नहीं करेंगे। उसके अलावा बिग बी ने महाराष्ट्र के 44 शहीदों के परिवार को 2.20 करोड़ रु दिए। एक बार की बात है जब अमिताभ बच्चन अपनी किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे । ये सूटिंग आंध्रप्रदेश के विजाग नाम के जगह पर हो रही थी।
उसी दौरान उन्हें पता चला कि वहां खेतों में काम करने वाले किसान केवल 30 से 40 हजार रु के लिए आत्महत्या कर लेते हैं। इतना सुनना काफी था अमिताभ बच्चन के लिए उन्होंने उसी पल ये वादा किया कि वे गरीब किसानों और शहीद परिवारों कि सहायता के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। वहां किसानों ने ये बताया की बिग बी का वहां उनके सामने जाना उनके लिए सपने जैसा था क्यूंकि अब तक ये लोग बिग बी को केवल टेलीविजन या सिनेमा घरों में ही देखा करते थे।
ट्विटर पर बधाइयों का तांता
अमिताभ बच्चन के द्वारा किए गए इस काम के लिए हजारों लोगों ने ट्विटर पर सुभकामना संदेश भेजा है। कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि और भी लोगों को अमिताभ बच्चन की तरह आगे आना चाहिए ।