अब UPI के जरिए रेलवे काउंटर से टिकट पर ऐसे प्राप्त कर सकते हैं छूट, जानें पूरी डिटेल
जब से मोदी सरकार ने नोटेबंदी कराई है तब से कैशलेस और डिजिटल पेमेंट को लेकर ढेर सारी बाते हो रही है। गोवेर्मेंट भी डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सबसे ज्यादा प्रचलन में डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करना है। अब ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा पेमेंट, नेट बैंकिंग के द्वारा पे करने के अलावा मोबाइल वॉलेट से भी पेमेंट क्र सकते है। इसके माध्यम से आसानी से पेमेंट किया जा सकता है।
इसको बढ़ावा देने के लिए अपने अकाउंट से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस और भारत इंटरफेस फॉर मनी के जरिए ट्रेन के टिकट की बुकिंग पर छूट की योजना बढाई है। रेलवे इन एप्प के द्वारा टिकट बुक करने पर 5 % तक की छूट दे रही है। यूपीआई के माध्यम से किसी भी दो बैंक खाताओ में पैसा आसानी से भेजा जा सकता है।
ये भी पढ़े: खुशखबरी: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दिया ये खास तोहफा, जानकर खुशी से उछल पड़ेंंगे आप
रेलवे स्टेशन काउंटर से यूपीआई/भीम एप्प के जरिए कैसे बुक करे टिकट रेलवे स्टेशन पर स्थित रेलवे काउंटर पर टिकट बोक करने के लिए बैठा हुआ व्यक्ति यात्रियों से उनकी यात्रा का डिटेल पूछेगा उसके बाद वह व्यक्ति उस रेल किराए के बारे में यात्री को बताएगा। अगर कोई ग्राहक चाहता है की वो इंटरफेस (यूपीआई) या भारत इंटरफेस फौर मनी (भीम) के माध्यम से ये करना चाहता है तो काउंटर पर बैठा व्यक्ति यूपीआई को पे ऑप्शंन के रूप में चुनेगा और ग्राहक को वीपीए से ट्रांजक्शन के लिए बोलेगा।
- ग्राहकों को पे के कॉनफार्मेशन करने के लिए ग्राहकों के मोबाइल पर पे करने का रिक्वेस्ट मेसेज आएगा।
- आपके पश्चात अगर यात्री पेमेंट रिक्वेस्ट कन्फॉर्म क्र देता है तो उसके यूपीआई से ऐडेड अकाउंट से किराए की राशि जमा हो जायगी।
- ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यात्री टिकट का प्रिंट आउट है।