ये हैं क्रिकेट के दुनिया के सबसे घमंडी खिलाड़ी, इनमें 2 भारतीय क्रिकेटर भी हैं शामिल
आज के दौर मे हम देखें तो जिस खेल को लेकर लोगों मे इस तरह की दीवानगी देखने को मिल रही हैं, वह हैं क्रिकेट चाहे वह वनडे हो, टेस्ट मैच हो या फिर आईपीयल। लोगो को इसके प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहाँ हैं, इस खेल में जहां नाम और शोहरत हैं वहीं ढेर सारा पैसा। जहां इतना सारा पैसा हो और शोहरत तो इस खेल के खिलाड़ियो का घमंडी होना लाजमी हैं। जी हाँ आज हम कुछ ऐसे ही खिलाड़ियो के बारे मे आपको बताने जा रहें हैं, जिनको घमंडी माना जाता हैं इन खिलाड़ियो में तीन ऐसे दिग्गजों का नाम हैं जिनको क्रिकेट के इतिहास मे सबसे ज्यादा घमंडी माना जाता हैं।
आपको यह बात जानकर हैरानी होगी की इन तीन घमंडी खिलाड़ियो मे दो भारतीय खिलाड़ियो का भी नाम लिया जाता हैं। ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो दुनिया के किसी भी टिम को ढेर करने की क्षमता रखते हैं, भला ऐसी क्षमता रखने वाले खिलाड़ीयो मे घमंड होना लाजमी हैं। हम आपको बता दें की कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनको काफी नाम, पैसा और शोहरत मिला परंतु इतना सबकुछ मिलने के बावजूद उनके स्वभाव मे कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें : आईपीएल टीमों के कप्तान हुई घोषणा, सामने आई ये लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप
इस खेल जगत मे जहां खिलाड़ियो को नाम, पैसा और शोहरत मिलता हैं तो वहीं पर इनके स्वभाव मे भी खास परिवर्तन देखने को मिलता हैं, आज हम उन खास खिलाड़ियो के बारे में आपको बताएँगे जिनको सबसे ज्यादा घमंडी माना जाता हैं। इन घमंडी खिलाड़ियो मे सबसे पहले स्थान पर हैं आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, भला रिकी पोंटिंग को कौन नहीं जानता जिनके नेतृत्व मे आस्ट्रेलिया ने दो वर्ल्ड कप जीता हैं और आपको ये भी बता दें की ये दुनिया के एक मात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम को दो-दो वर्ल्डकप जिताया। इनके इस स्वभाव की झलक आपको बीच मैदान में देखने को भी मिला होगा। इसके बाद आपको बता दें की दूसरे स्थान पर हैं भारत के दिग्गज खिलाड़ी, गौतम गंभीर।
इनको किसी परिचय की जरूरत नहीं, उनका लंबे समय से इंडियन टीम से बाहर होना निश्चित रूप से उनके घमंड को दर्शाता हैं। आईपीएल मैच के दौरान हुई घटना से तो तकरीबन सभी लोग परिचित होंगे ही। आपको बता दे की आईपीयल मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर का विवाद हो गया था, इनका इस तरह का स्वभाव इनको घमंडी बनाता है।