जब शाहिद को आता है अपनी पत्नी पर गुस्सा तो करते हैं ऐसा काम, खुद किया खुलासा
शाहिद कपूर इन दिनों अपने आने वाली फिल्म ‘कबीर सिंह’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं| ऐसे में वो अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुँच गए, कपिल के शो में शाहिद कपूर ने अपने और अपने पत्नी मीरा राजपूत से जुड़ी कुछ ऐसी चीजें बताई, जिससे साफ जाहीर होता हैं कि वो हैप्पी मैरिड लाइफ जीने के तरीके के बारे में बहुत अच्छे से जान गए हैं| बता दे कि इस शो में वो कियारा आडवाणी के साथ पहुंचे थे, कियारा इस फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजीट रोल में नजर आएंगी, इस फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं|
दरअसल कपिल ने शाहिद से पूछा कि जब कभी भी आपको अपने पत्नी मीरा पर गुस्सा आता हैं तो आप क्या करते हैं, कपिल के इस बात का जवाब शाहिद ने बड़े मजेदार तरीके से दिया| हँसते हुये शाहिद ने कपिल से कहा कि ‘जब मुझे गुस्सा आता हैं तब भी मैं माफी मांगता हूँ और जब मीरा को गुस्सा आता हैं तब भी मैं ही माफी मांगता हूँ’, शाहिद के इस जवाब पर कपिल ने कहा कि आप बहुत लंबा चलेंगे|
बता दें कि सोशल मीडिया पर इस शो का प्रोमो काफी वायरल हो रहा हैं| दरअसल शाहिद और मीरा राजपूत की शादी 7 जुलाई 2015 को हुयी थी, दोनों को एक बेटी और एक बेटा हैं| शाहिद और मीरा जबरदस्त बॉन्ड शेयर करते हैं और उन्हें अक्सर साथ देखा जाता हैं| इतना ही नहीं शाहिद अपनी पत्नी मीरा से बहुत प्यार करते हैं, शायद यही वजह हैं कि वो अकेले किसी अवार्ड फंक्शन में नहीं जाते हैं, वो जहां भी जाते हैं वहाँ अपनी पत्नी मीरा के साथ जाते हैं|
यह भी पढ़ें : शाहिद कपूर की पत्नी मीरा का ये राज कैमरे में हुआ कैद, फोन को जूम करके देखेंगे तो समझ जाएंगे आप
Aa rahe hai @shahidkapoor aur @Kiara Advani karne @KapilSharmaK9 ke saath dher sari masti! Dekhiye #TheKapilSharmaShow, iss weekend raat 9:30 baje.@kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha pic.twitter.com/z1gMXil3dC
— Sony TV (@SonyTV) June 12, 2019
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ 21 जून को रिलीज होगी| इस फिल्म में कबीर यानि शाहिद ने सनकी और शराबी सर्जन का किरदार निभाया हैं, वो इस फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते हुये नजर आ रहे हैं, इस फिल्म को संदीप वांगा ने डाइरेक्ट किया हैं|