एक बार फिर विराट कोहली ने रचा इतिहास, ये काम करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
विराट कोहली ने हमेशा ही अपना लोहा मनवाया है, विराट की जितनी तारीफ की जाए कम है। उनके बल्ले में जादू है जो कि हर वक़्त नजर आता है। कई उतार चढ़ाव के बाद भी उन्होने जिस तरह के प्रदर्शन को बरकरार रखा है वो काबिले तारीफ है और ये बात हम महज यूँ ही नहीं कह रहे, अपना लोहा उन्होने एक बार फिर मनवाया है।
यह भी पढ़ें : ग्राउंड पर ही बच्चे ने स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को दे डाला चैलेंज, 10 साल में ले लूँगा तुम्हारी जगह
टीम इंडिया के द्वारा मंगलवार को खेले गए मैच में विराट कोहली ने कमाल कर दिया। ये मैच इंग्लैंड के खिला था। इस मैच मे विराट कोहली ने इतिहास रचते हुए वो 20-20 international मैच में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने ये कार नामा 16वे ओवर की आखिरी गेंद पर किया। इस ओवर के गेंदबाज डेविड विली थे। इस आखिरी गेंद में कोहली ने एक रन बनाया।
कोहली ने कहा 12वी गेंद पर 8 रन बनाते ही अपना नाम रिकॉर्ड book मे दर्ज करा लिया था। कोहली के इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 22 गेंदो में नाबाद 20 रन बनाए। इन 20 रनों में एक छक्का भी था। इसके साथ ही उन्होने सबसे तेज 2000 रन बनाए। ऐसा करने वाले ये पहले बल्लेबाज हैं।
कोहली एक कुशल बल्लेबाज के साथ साथ एक अच्छे कप्तान भी हैं और ये तो पूरी दुनिया जानती और मानती है। उनके फैंस देश में तो हैं ही और साथ ही विदेश मे भी सब मानते हैं कि वो अपने आप में एक ही हैं। और इस बात का यकीन वो वक़्त बेवक्त सबको दिलाते ही रहते हैं।