Viral

Child Mutual Funds : आपके बच्चे के सुरक्षित भविष्य के लिए ये है सबसे बेस्ट प्लान, आज ही करें निवेश

Youthtrend Money Bazar Desk : परिवार बढ़ने की प्लानिंग से लेकर बच्चे के पैदा होने तक और उसके बाद भी घर में खर्चे शुरू हो जाते हैं और जब आपका बच्चा अपना 2-3 जन्मदिन मन लेता है तो उसके बाद खर्चों की और भी ज्यादा शुरुवात हो जाती है जैसे बच्चे की पढाई, उसकी तमाम तरह की जरूरतें, कपडे, किताबें और बहुत कुछ जिसके लिए यक़ीनन पैसे की जरूरत पड़ती है। खास बात ये है कि ये जरूरत वक्त के साथ बढ़ती जाती जिन्हें पूरा करने के लिए बच्चे के माता पिता उसके लिए शुरू से ही बचत करना शुरू कर देते हैं। बहुत से लोग PPF अकाउंट चलाते हैं तो कुछ उसके नाम Fixed Deposits भी करते हैं। बहुत कम लोगों को पता है कि आप अपने बच्चे के नाम पर म्यूचुअल फंड्स में भी निवेश कर सकते हैं। बाजार में ऐसे कुछ म्यूचुअल फंड हैं, जिनके चाइल्ड प्लान भी मौजूद हैं। इनमें पिछले 10 या 15 साल में शानदार रिटर्न मिला है।

आपको बता दें कि जब आप अपने बच्चे के नाम पर निवेश करते हैं तो आपका ज्वाइंट अकाउंट नहीं होता है बल्कि बच्चे के माता पिता या कानूनी अभिभावक रीप्रेजेंट करते हैं। फॉर्म को भरते समय पैरेंट्स या अभिभावक के PAN Card की डिटेल दी जाती है। बच्चे के बालिग होने पर अकाउंट का स्टेटस नाबालिग से बालिग होने तक के लिए सभी ट्रांजैक्शन रोक दिए जाते हैं।

आज से देशभर में लागू हुए ये नए नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

ये हैं बेहतरीन Child Mutual funds

अपने बच्चों के लिए आप लार्ज, मिड और मल्टीकैप कैटेगरी में निवेश कर सकते हैं। बच्चों के लिए ICICI Pru, Nifty Index Fund, डीएसपी मिडकैप फंड, SBI Focused Equity Fund या एसबीआई Magnum मल्टीकैप फंड अच्छे फंड साबित हो सकते हैं।

इन फंड्स में निवेश कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं । बल्कि अगर कहा जाए कि आपको किसी और के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो गलत नहीं होगा । एक उदाहरण से समझें कि मानलें आप SBI Small Cap Fund में 1 लाख रूपए 7 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 3.59 लाख तक की कमाई हो सकती है।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.