इस बार अद्भुत संयोग में आ रही है माता रानी, नवरात्र शुरू होने से पहले घर से हटा दें ये 8 चीजें
अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को शारदीय नवरात्र की शुरुआत होती है। नवरात्र के नौ दिनों में माँ दु्र्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दौरान माँ अपने भक्तों की पुकार जरूर सुनती हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। नवरात्र के नौ दिन के दौरान माँ के नौ स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धदात्री की पूजा की जाती है। नवरात्र में लोग व्रत रखते हैं और दसवें दिन कन्या पूजन के बाद व्रत खोलते हैं।
यह भी पढ़ें : तुलसी का पौधा इस तरह से बता देता है घर का हाल, समझ गए तो जिंदगी भर नहीं होगी धन की कमी
इस साल नवरात्र 10 अक्तूबर शुरू होकर 18 अक्तूबर तक रहेगा| इस साल बहुत अद्भुत संयोग में माता रानी आ रही हैं| इसलिए नवरात्र शुरू होने से पहले अपने घर से ये 8 चीजें बाहर फेंक दे| यदि आप ये सारी चीजें अपने घर से बाहर फेंक देते हैं तो आपके घर में माता रानी की विशेष कृपा बनी रहेगी| आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जो नवरात्र शुरू होने से पहले बाहर फेंक देनी चाहिए|
(1) नवरात्र शुरू होने से पहले अपने घर से मकड़ी के झाले हटा दें|
(2) यदि आप अपने घर माता को स्थापित करते हैं तो अपने घर से नकारत्मकता को दूर कर ले|
(3) अपने घर से कीड़े-मकोड़े को दूर करे|
(4) आओने घर से कबाड़ को बाहर फेंक दे|
(5) यदि आपके घर की मूर्तियाँ विखंडित हो गयी हैं तो उसे किसी सरोवर में विसर्जित कर दे|
(6) अपने घर के छतों से कूड़े-कबाड़ को बाहर करे और अपने घर के छत को अच्छे से साफ कर उसकी धुलाई कर दें|
(7) अपने घर के पुजा स्थल के पास जूते-चप्पलों के स्टैण्ड ना रखे बल्कि जूता-चप्पलों को घर से बाहर रखे|
(8) यदि आपके यहाँ बगीचा हो तो उसके पेड़-पौधो के काट-छाट करवा ले| इससे आपके घर में माता रानी का प्रवेश होगा और आपको उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा|