मोदी सरकार के सुकन्या समृद्धि योजना में बदल गए हैं ये नियम, अब सिर्फ 250 रु से खाता खोलकर पा सकते हैं 50 लाख
आज हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना में किए गए बदलाव के बारे में बताने वाले हैं। मोदी सरकार ने बेटियों के लिए 4 दिसंबर 2014 को छोटी बचत योजना को बढ़ावा देने के बारे में विचार कर सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की । यह योजना केवल बेटियों के लिए है और सरकार ने हाल ही में इस योजना में बहुत बड़ा बदलाव किया है ।
पहले इस योजना के लिए न्यूनतम राशि 1000 रु रखी गई थी लेकिन अब इसमें बदलाव कर के इस राशि को घटाकर 250 रु कर दिया गया है । इस छोटी बचत योजना में ब्याज दरों में वृद्धि कर दी गई है अब इसके तहत सुकन्या समृद्धि योजना में आपको 8.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगी ।
यह भी पढ़ें-मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र के साथ अन्य योजनाओं पर अब मिलेगा इतना ब्याज
सुकन्या समृद्धि खाते के बारे में जानकारी
ये योजना में बेटी के जन्म से लेकर 10 साल तक की आयु तक खाता खुलवाया जा सकता है । जमा करने वाला अपनी बेटी के नाम से सिर्फ एक ही खाता खुलवा सकता है ।
खाता खोलने के लिए जरूरी राशि
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के लिए शुरुआती में 1000 रु की राशि जमा करनी होती है । नियम में हुए बदलाव से पहले इसमें प्रती माह 1000 रु की न्यूनतम राशि जमा करनी होती थी लेकिन अब इसमें केवल 250 रु ही देने हैं।
जमा राशि निकालने कि शर्तें
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत लड़की के 18 साल पूरा होने के बाद इस खाते में जमा राशि का सिर्फ 50 प्रतिशत ही निकाल सकते हैं। अगर किसी कारण से लड़की की मृत्यु हो जाती है तो उसका जो संरक्षक होगा वो खाता बंद कर सकता है और पूरा रकम ब्याज सहित निकाला जा सकता है ।
खाता कब होगा मेच्योर
बालिका का खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष पूरा होने के बाद ही खाता मेच्योर होगा । यदि बालिका की शादी 18 वर्ष के बाद या 21 वर्ष से पहले हो जाती है तो उसकी शादी की तारीख के बाद इस खाते को बंद कर दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त खात बंद हो जाने के बाद जितनी भी राशि जमा की गई है उसे ब्याज सहित निकाली जा सकती है ।