खुशखबरी: केंद्र सरकार ने दो महीने पहले ही दे दिया दीपावली का तोहफा, इनका बढ़ाया 1500 रुपये वेतन
लोगो को बोनस के लिए दीपावली के त्यौहार का इंतजार करना पड़ता हैं| लेकिन मोदी सरकार ने दीपावली के दो महीने पहले ही कुछ कर्मचारियों का वेतन बढ़ा दिया और उन्हें दीपावली के त्यौहार का बोनस दो महीने पहले दे दिया| जी हाँ मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन बढ़ाने के बीच आंगनवाड़ी और आशा कर्मियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी हैं|
जानकारों के मुताबिक सरकार जल्द ही कुछ कर्मचारियों के वेतन 18000 से 26000 रुपये तक बढ़ा सकती हैं| आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि पिछले कई महीनो से केंद्रीय कर्मचारी न्यूनतम वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे थे| आइए हम आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने किन-किन कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करने का फैसला लिया हैं|
यह भी पढ़ें : अपने 68वें जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी काशी वासियों को दे रहे हैं 600 करोड़ रुपये की सौगात
मोदी सरकार ने इन कर्मचारियों का बढ़ाया वेतन
अभी तक आंगनवाड़ी कर्मियों को 3000 रुपये प्रति माह मिल रहा था लेकिन अब इस घोषणा के बाद उन्हें 4500 रुपये मिलेंगे| इसी के साथ लघु आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्यरत कर्मियों को अब 2200 की जगह 3500 रुपये प्रति माह दिये जाएंगे| वहीं आंगनवाड़ी सहायिकाओं के लिए मानदेय 1500 रुपये से बढ़ाकर 2250 रुपये कर दिया गया हैं|
आईसीडीएस-सीएएस जैसे तकनीकों का इस्तेमाल करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का अतिरिक्त कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि दी जाएगी| वहीं दूसरी ओर आशा कर्मियों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नियमित प्रोत्साहन राशि 1000 से बढ़ाकर 2000 रुपये प्रति माह करने की मंजूरी दे दी गयी हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 सितंबर को आंगनवाड़ी और आशा कर्मी महिलाओं के लिए मासिक मानदेय की घोषणा की थी|
मांग कई महीनों से कर रहे थे
कई महीनों से केंद्रीय कर्मचारी न्यूनतम वेतनमान 18000 से बढ़ाकर 26000 रुपये प्रति महीने करने की मांग कर रहे थे और कुछ ही दिनों पहले कर्मचारियों ने इसे लेकर प्रदर्शन भी किया था| इस प्रदर्शन को देखते हुये मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन बढ़ाने का फैसला लिया|