CBSE 10th Result 2019: कुल 13 बच्चों ने किया टॉप, लिस्ट में शामिल हैं यूपी के 8 छात्र
12वी के बाद अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने सोमवार को 10वीं के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं। आपको बता दे कि CBSE 10th Result 2019 के नतीज़े घोषित करने से पूर्व सीबीएसई ने कोई भी घोषणा नहीं की थी लेकिन अटकलें यही लगायी जा रही थी की रिजल्ट इसी सप्ताह में घोषित करें जायेंगे। सीबीएसई ने दोपहर में रिजल्ट घोषित करके सभी को चौका दिया।
सीबीएसई ने बिल्कुल उसी तरह 10वीं रिजल्ट का ऐलान किया है जिस तरह उसने 12वीं का किया था। इस बार भी सीबीएसई ने महज कुछ घंटे पहले ही सूचना दी कि कुछ ही देर में नतीजे घोषित किये जायेंगे। छात्र और छात्राएं अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं । छात्र इन वेबसाइटस पर जा कर अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
कुछ यूं रहा इस बार का CBSE 10th Result 2019
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षा में बैठने वाले 17.6 लाख छात्रों में से 91.1% पास हुए हैं। इस बार के नतीजे पिछले साल में पास हुए 86.7% छात्रों से 4.4 प्रतिशत ज़्यादा रहा। इस साल 10वीं परीक्षाएं फरवरी-मार्च में संपन्न हुई थीं और आखिरी परीक्षा 29 मार्च को थीं। इस बार बोर्ड 38 दिनों के कम समय में सीबीएसई 10वीं रिजल्ट घोषित किया है। पिछले वर्ष सीबीएसई 10वीं परीक्षाओं के 55 दिन बाद रिजल्ट घोषणा की गई थी।
इस साल 10वीं में इतिहासिक रूप से पहली बार ऑल इंडिया टॉपर के स्थान को 13 छात्रों ने साझा किया है। इन सभी 13 छात्रों ने 500 अंको में से 499 अंक पाकर परीक्षा को पास किया है। इन 13 छात्रों में से 8 छात्र उत्तर प्रदेश से हैं। 10वीं में टॉप करने वाले छात्रों के नाम दिव्यांष वाधवा, योगेश कुमार गुप्ता, अंकुर मिश्रा, वत्सल वार्ष्णेय, मान्या, आर्यन झा, तरु जैन, भवन शिवदास, इसना मदन, दिवजोत कौर जग्गी, अपूर्व जैन, और शिवानी लथ है।
लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना जारी रखा, हालांकि यह अंतर पिछले साल की तुलना में मामूली है। लड़कियों के लिए पास प्रतिशत 92.4% है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.14% है ।10वीं नतीजों के आधार पर तिरुवंतपुरम ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र बन गया, जिसमें 99.85% छात्र पास हुए,उसके बाद चेन्नई क्षेत्र का नज़दीकी स्थान रहा जहाँ 99% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।