Cannes 2019: अपने लुक के कारण कभी मिली तारीफ तो कभी ट्रोल हुईं ऐश्वर्या, देखें अबतक की तस्वीरें
विश्व सुंदरी का खिताब जीत चुकी ऐश्वर्या रॉय बच्चन हर साल की तरह इस साल भी अपनी अदाओं का जलवा कान्स फिल्म फेस्टिवल में बिखेर रही हैं| दरअसल ऐश्वर्या कान्स फिल्म फेस्टिवल में पिछले 17 सालों से शिरकत कर रही हैं और हर साल वो अपने लूक की वजह से सुर्खियों में रहती हैं, ऐश्वर्या कभी अपनी खूबसूरती की वजह से लोगों की तारीफे पाती हैं तो कभी अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से ट्रोल होती हैं| ऐसे में आज हम आपको उनके कुछ ऐसे लूक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसे लेकर वो चर्चा में रही हैं|
कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या का दिखा जलवा
ऐश्वर्या कान्स फिल्म फेस्टिवल में साल 2002 में पहली बार शिरकत की थी, वो इस फेस्टिवल में शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली के साथ शामिल हुयी थी| बता दें कि इस दौरान उन्होने पीले रंग की साड़ी पहनी थी, जो नीता लुल्ला के कलेक्शन से थी| ऐश के इस देशी लूक को देखकर हर किसी ने उनकी तारीफ की थी|
लेकिन साल 2003 में ऐश्वर्या फिर एक बार अपनी लूक की वजह से चर्चा का केंद्र बनी| दरअसल साल 2003 में उन्होने एक ड्रेस पहना और इसमें उन्होने बिना मैच किया हुआ एक्सेसरीज़ पहन लिया, फिर क्या था सभी ने उनके खराब फैशन सेंस की वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया|
ऐश जहां अपनी खूबसूरती और अदाओं से सबका दिल जीतती हैं, वहीं वो लोगों द्वारा ट्रोल भी की जाती हैं| दरअसल कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट उन्होने एक गाउन पहना था लेकिन इस ड्रेस के साथ उन्होने पर्पल लिपस्टिक लगा लिया, इस लूक को देखकर हर कोई हैरान रह गया, ऐसे में सभी ने एक बार फिर ऐश के फैशन सेंस पर सवाल उठाया| फिलहाल ऐश को तारीफ़ों के साथ लोगों के नकारात्मक कमेन्ट भी सुनने को मिलते हैं| लेकिन ऐश हर साल की तरह इस साल भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखरेती नजर आ रही हैं|
यह भी पढ़ें : वीडियो : Cannes में शिरकत करने से पहले 7 साल की आराध्या ने किया ऐसा परफॉर्म, देखकर हैरान रह गईं ऐश्वर्या
बता दें कि 14 मई से कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा हैं| ऐसे में बाकी बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ ऐश भी अपनी इस साल के लूक को लेकर चर्चा में हैं| दरअसल इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपनी बेटी आराध्या के संग उतरी हैं| उन्होने इस दौरान ग्रीन कलर की मरमेड ड्रेस पहनी नजर आ रही हैं। ऐश के साथ आराध्या ने भी पीले रंग की ड्रेस पहनी है, इस तरह दोनों ने मैचिंग करती हुयी ड्रेस पहनी हैं| ऐश के इस लूक को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा हैं|